Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महिलाओं में कभी नहीं होगी खून और कैल्शियम की कमी, बस अपनाएं स्वामी रामदेव का रामबाण इलाज

स्वामी रामदेव के अनुसार घर-परिवार के साथ महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि उन्होंने किसी भी भयानक बीमारी का सामना न करना पड़े। इसलिए रोजाना ये योगासन और डाइट काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 09, 2020 13:06 IST

कई बार देखा जाता है कि महिलाए घर-परिवार और काम की जिम्मेदारियों को बीच इतना ज्यादा को जाती हैं कि अपने स्वास्थ्य के बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हैं। देशभर में 53 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रसित रहती हैं। जिसके कारण खून की कमी, कैल्शियम, विटामिन डी की कमी, पीसीओडी, थायराइड, अर्थराइटिस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही 70 प्रतिशत महिलाओं को कैल्शियम की कमी और 70 प्रतिशत महिलाओं को विटामिन डी की कमी का सामना करना पड़ता है। 

स्वामी रामदेव के अनुसार घर-परिवार के साथ महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि उन्होंने किसी भी भयानक बीमारी का सामना न करना पड़े। इसलिए रोजाना ये योगासन और डाइट काफी कारगर साबित हो सकते हैं। 

ब्लड शुगर को कुछ ही दिनों में कंट्रोल करेगा ये हर्बल पाउडर, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

महिलाएं खुद को फिट रखने के लिए करें बेस्ट योगासन

मंडूकासन

  • पाचन तंत्र को सही रखे
  • लिवर, किडनी को स्वस्थय रखे
  • वजन घटाने में कारगर
  • पैंन्क्रियाज में इंसुलिन बढ़ाए
  • डायबिटीज रोकने में करे मदद
  • पेट की मसल्स को करे संक्रिय

उष्ट्रासन

  • आंखों को रखे हेल्दी
  • आंखों संबंधी हर बीमारी से निजात दिलाए
  • फेफड़ों को रखे स्वस्थ
  • टखने को दर्द करे
  • पाचन प्रणाली को रखे ठीक
  • तनाव और चिंता को करे कम
  • महिलाओं के लिए फायदेमंद

शशकासन

  • मोतियाबिंद में लाभकारी
  • तनाव और चिंता को करे दूर
  • क्रोध और चिड़चिड़ापन को करे दूर
  • मानसिक रोगों से दिलाए मुक्ति
  • माइग्रेन के रोग में लाभकारी

वैरिकोज वेन्‍स की समस्या होने पर रोजाना करें इन 5 चीजों का सेवन, कुछ ही दिनों में मिल जाएगी राहत

भुजंगासन

  • आंखों की समस्या के लिए लाभकारी
  • फेफड़ों और कंधों को करे स्ट्रेच
  • रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  • गर्दन की मांसपेशियों को करे खिंचाव
  • फेफड़ों को करे मजबूत
  • गर्दन की मांसपेशियों में करे खिंचाव

उत्तानपादासन

  • फेफड़ों को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • गर्दन की मांसपेशियों मे करे खिंचाव
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए राहत
  • मोटापा कम करने मे करे मदद
  • टीबी, निमोनिया में लाभकारी
  • पाचन शक्ति में लाभकारी

पवनमुक्तासन

Image Source : INDIA TV
पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन

  • वैरिकोज वेन्स में कारगर
  • मोटापा कम करने में करे मदद
  • डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंज
  • पैन्क्रियाज में इंसुलिन बढ़ाए
  • मसल्स को करे स्ट्रेस
  • कंधे और पीठ को बनाए मजबूत 

सिरदर्द की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, बस 5 मिनट में दर्द हो जाएगा छूमंतर.

योगमुद्रासन

  • शुगर की समस्या में कारगर
  • कब्ज की समस्या मे लाभकारी
  • पेट और दिल के लिए लाभकारी
  • साइनस और माइग्रेन से छुटकारा 
  • इम्यूनिटी बढ़ाता है
  • पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  • लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • डायबिटीज को रोकने में सहायक

मकरासन

  • क्रोध, तनाव को करे कम
  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • मांसपेशियों में करे खिंचाव
  • मोटापा कम करने में करे मदद

फिट रहने के लिए महिलाएं करे ये प्राणायाम

  • कपालभाति 
  • अनुलोम विलोम
  • भस्त्रिका
  • भ्रामरी

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, 7 दिनों में उतर जाएगा हाई पॉवर का चश्मा

महिलाओं के शरीर में कभी नहीं होगी खून और कैल्शियम की कमी, बस अपनाएं स्वामी रामदेव का रामबाण इलाज

Image Source : INDIA TV
महिलाओं के शरीर में कभी नहीं होगी खून और कैल्शियम की कमी, बस अपनाएं स्वामी रामदेव का रामबाण इलाज

महिलाएं अपनाएं ये डाइट

  • शतावर और जीरा एक-1 चम्मच दूध के साथ लें। 
  • अंगूर, मोठ, चना, नवरत्न आटा और अंकुरित खाने विटामिन बी 12 और आयरन तेजी से बढ़ेगा।
  • सुबह-सुबह का अलसी का सेवन भी फायदेमंद
  • बाजरा का आटा, सिंघाड़ा के आटा का सेवन
  • गाजर, चुकंदर और अनार को रोजाना सेवन करने से खून की कमी होगी पूरी। डायबिटीज के रोगी अनार आधा , एक गाजर और एक  चुकंदर का सेवन करे।
  • सुबह-सुबह मुनक्का और अंजीर का सेवन करे
  •  माइग्रेन के लिए सौंफ का पानी और हेड मसाज कराएं।
  • पहाड़ो में पाई जाने वाली बिच्छू घास सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसकी सब्जी खाने से शरीर में भरपूर मात्रा में आयरन और कैल्शियम पहुचती है। इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को दुरस्त रखने के साथ एनर्जी से फुल रखती है। 

55 की उम्र में चाहिए 25 की नजर तो स्वामी रामदेव से जानिए कारगर इलाज, हमेशा रहेगी आंखें हेल्दी 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement