Friday, March 29, 2024
Advertisement

Recipe:टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी से खाने में आ जाएगा नया स्वाद, जरूर करें ट्राई

खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 05, 2021 23:48 IST
toamato chutney - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ SANDHYASKITCHEN टमाटर की चटनी 

बोरिंग और उबाउ खाने में अगर स्वाद लाना है तो चटनी से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है। वैसे तो यह साइड डिश है लेकिन बहुत से व्यंजन चटनी परोसे जाने के साथ ही कम्पलीट होते हैं। भारत में अलग-अलग वराइटी की चटनी खाई जाती है और एक ही चटनी ​कई तरह से बनाई जाती है। इसी तरह से टमाटर की चटनी को दक्षिण भारत में कढ़ीपत्ता और राई का तड़का देकर बनाया जाता है। वहीं उत्तर भारत में स्पाइसी खाने के शौकीन इसे साबुत लाल मिर्च के साथ बनाते है। आज हम आपको बताएंगे कि बंगाली स्टाइल में टमाटर की चटनी कैसे बनाई जाती है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता हौ। आमतौर पर, बंगाल में, दोपहर या रात के भोजन के साथ एक प्रमुख भोजन के साथ चटनी परोसी जाती है, और इसे पाचक के रूप में देखा जाता है, जो मीठे और खट्टे नोट पर भोजन समाप्त करता है और इसलिए, गर्मियों में भोजन के साथ जरूर परोसी जाती है। इसका अनोखा स्वाद हर किसी को पसंद आता है, इसे बनाना काफी आसान है, अगर आप भी खट्टी मीठी चटनी खाने के शौकीन हैं तो आपको यह चटनी काफी पसंद आएगी। तो देर किस बात की अगली बार चटनी बनाने का मन करें तो इस मजेदार बंगाली स्टाइल में बनी टमाटर की चटनी ट्राई करें।

Aam Panna Recipe: गर्मियों के मौसम में घर पर बनाएं आम का पना, ये रही बनाने की सिंपल विधि

टमाटर की चटनी बनाने के लिए सामग्री

250 ग्राम पके लाल टमाटर, चार हिस्सों में कटे हुए1 बड़ी चुटकी बंगाली पांच-मसाला (मेथी के बीज, निगेला के बीज, जीरा, सौंफ के बीज और अजवाइन के संयोजन से बनाया जाता है1 / 3 कप चीनी1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर1/4 छोटी चम्मच मोटे काली मिर्च को क्रश किया हुआ। 1 चुटकी नमक1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल। 

Recipe: गर्मी में खाने के साथ जरूर खाएं खीरे का रायता, बढ़ जाएगा दोगुना स्वाद

बनाने की विधि

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें
  • जब इसकी कच्ची गंध निकल जाए, तो इसमें पंच डालें और इसे 10-15 सेकंड के लिए चटकने दें
  • फिर, आंच कम करें और कसा हुआ अदरक डालें।
  • 30-35 सेकंड के लिए सरसों के तेल के साथ इसे पकने दें।
  • टमाटर डालें और पैन को तुरंत ढक दें। 6-7 मिनट के लिए इन्हें पकने दें, या जब तक कि टमाटर का कच्चापन न निकल जाए।
  • इस बिंदु पर इसमें चीनी के साथ 1/3 कप पानी डालें, और फिर पानी में उबाल आने दें।
  • एक बार जब यह हो जाए, तो लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च डालें
  • फिर मीडियम कम आंच पर हिलाएं जब तक कि चटनी लिक्विड खत्म न हो जाए तो इसे चम्मच के पिछले हिस्से दबाएं
  •  लगभग 3-4 मिनट तक पकाएं।पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर परोसें। 

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें- 

Recipe: इस तरह से चुटकियों में घर पर बनाए बाजार जैसी लस्सी, गर्मी में देगी ठंडक का एहसास

Ragi Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं रागी डोसा, रीढ़ की हड्डी मजबूत होने के साथ मिलेंगे कई लाभ

ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट हैं ये 4 साउथ इंडियन हेल्दी और टेस्टी फूड्स, जानिए बनाने की विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement