Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ का व्रत रखने से पहले सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परंपरा है। जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 03, 2020 13:54 IST
Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SNEHASFOODSALON Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत अधिक महत्व है। जिसका इंतजार हर सुहागिन महिला को बेसब्री से होता है। पति की लंबी आयु के लिए पत्नियां भूखी-प्यासी पूरे दिन व्रत रखती हैं। जिसके बाद शाम को सोलह श्रृंगार करके चांद को अर्ध्य देकर व्रत खोलती हैं।  4 नवंबर को करवा चौथ के व्रत में  सुबह के समय यानी सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परंपरा है। जानिए इसके बारे में सबकुछ ।

क्या है सरगी?

सरगी वह खाना है जो करवा चौथ के दिन सास अपनी बहू को देती हैं। इसके साथ ही वह कुछ सामान भी अपनी बहू को देती हैं। सरगी सुबह सूरज निकलने से पहले ली जाती है। इसके बाद से व्रत शुरू माना जाता है। असल में सरगी सास का बहू के लिए एक गिफ्ट होता है। सरगी खाने का यह लाभ होता है कि पूरे दिन महिलाएं एनर्जी से फुल रहें। अगर किसी की सास नहीं होती है तो घर की कोई बड़ी महिला सरगी बनाकर देती है।

Karwa Chauth 2020: यहां जानिए करवा चौथ पूजन की पूरी सामग्री और सोलह श्रृंगार

क्या है बायना?

जहां सास अपनी बहू को सरगी देती है। वहीं बहु अपनी सास को बायना देती है। जिसमें कपड़े, श्रृंगार का समान के साथ खाने-पीने की चीजें होती है। 

Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त

Image Source : INSTAGRAM/CREATIVECOOKERYCLASSES
Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त 

सरगी खाने का शुभ मुहूर्त 

सरगी का समय सूरज निकलने से पहले होता है। इस साल सरगी खाने का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर सुबह 4 बजकर 52 मिनट से 5 बजकर 43 मिनट तक है। 

Karwa Chauth 2020: जानिए किस दिन पड़ रहा है करवा चौथ, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सरगी की थाली

सरगी की थाली में ऐसी चीजें रखी जाती हैं। जिसे खाने ने दिनभर एनर्जी से फुल रहें। इसलिए सरगी की थाली में आप ऐसे फलों को रखें जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और पानी हो। इसके अलावा कम कैलोरी वाली मिठाई,  ड्राई फूट्स के साथ सेंवई रखी जाती है।  

Karwa Chauth 2020: मैरिड लाइफ में हमेशा बनी रहें खुशियां तो करवा चौथ पर जरूर करें ये खास उपाय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement