A
Hindi News मध्य-प्रदेश तीन फौजी बेटों की मां पर बहू ने पति के बॉर्डर पर जाते ही बरसाए पत्थर, वारदात CCTV में कैमरे कैद

तीन फौजी बेटों की मां पर बहू ने पति के बॉर्डर पर जाते ही बरसाए पत्थर, वारदात CCTV में कैमरे कैद

तीन फौजी बेटों की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी एक बहू ने उसके घर और उस पर पत्थर बरसाए और मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घर पर पत्थर फेंकती बहू और जनसुनवाई में सास- India TV Hindi Image Source : INDIA TV घर पर पत्थर फेंकती बहू और जनसुनवाई में सास

ग्वालियर: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच छुट्टियां कैंसिल होने के बाद आर्मी के जवान भारत माता की रक्षा के लिए बॉर्डर पर रवाना हो गए हैं लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाली एक नहीं, दो नहीं, तीन आर्मी जवानों की मां पुलिस के दरवाजे-दरवाजे पर अपनी रक्षा के लिए न्याय की मांग के लिए भटक रही है। 

दर-दर ठोकर खाने को मजबूर महिला

दरअसल बेटों के बॉर्डर पर जाते ही बहू ने उन्हें और उनके पति को घर से बाहर निकाल दिया है और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। थाना पुरानी छावनी क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति सोरन सिंह ओर सुनीता भदौरिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्होंने अपने जिन तीन बेटों को भारत माता की रक्षा लिए सेना में भेजा है उन्हीं में से सबसे छोटे बेटे की पत्नी एक दिन उन्हें दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर देगी।

महिला के तीन बेटे आर्मी में हैं

पुलिस की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को बताया कि उनके तीन बेटे भारतीय सेना में है। सबसे छोटे बेटे प्रशांत भदोरिया की पत्नी बबीता तोमर ने उनके बेटे के बॉर्डर पर जाते ही उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। अभी वह किराए के मकान में रह रही हैं। यही नहीं बबीता ने उसके मझले बेटे के खिलाफ थाना पड़ाव में झूठी FIR भी दर्ज कर दी है.. जबकि उनका मझला बेटा देशराज भदौरिया दिल्ली में रहता है। उनके तीनों बेटों के पुश्तैनी मकान पर भी बबीता ने जबरन कब्जा कर लिया है। 

वारदात सीसीटीवी में कैद

महिला ने बताया कि बहू बबीता तोमर की आए दिन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी से भयभीत होकर खुद का अपना मकान छोड़कर किराए के मकान में रह रही हैं.. 11 मई को बहू बबीता अपनी बहन मोनी तोमर और कुछ अज्ञात युवकों के साथ गाली गलौज की थी और हथौड़े से घर का ताला तोड़ा और बुजुर्ग सुनीता भदौरिया के साथ मारपीट की। आरोप है कि बबीता अपनी बहन के साथ उनके ऊपर पत्थर भी बरसाए। पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर ये लोग भाग निकले।

पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है। बुजुर्ग सुनीता भदौरिया का यह भी आरोप है कि बबीता का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा है। इसके चलते वहा यह हरकत कर रही है। जनसुनवाई में मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना पुरानी छावनी पुलिस को मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र भदौरिया