Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के मुजफ्फरपुर में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ड्राइवर ने बनाया रील्स, वीडियो वायरल

बिहार के मुजफ्फरपुर में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ड्राइवर ने बनाया रील्स, वीडियो वायरल

काजी मोहम्मदपुर थाना के प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर उनका ही ड्राइवर रील बनाया और वीडियो को वायरल कर दिया। एसपी सिटी ने मामले का संज्ञान लिया और थानेदार को कड़ी चेतावनी दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 07, 2024 9:50 IST, Updated : Aug 07, 2024 10:13 IST
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ड्राइवर ने बनाया रील्स- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ड्राइवर ने बनाया रील्स

मुजफ्फरपुरः रील्स बनाने का चस्का हर किसी को लग गया है। रील बनाते बनाते लोग हद पार कर दे रहे हैं। रील बनाने का ऐसा चस्का लगा है कि कुछ लोगों की नौकरी पर भारी पड़ रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले के काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने के थानेदार रवि गुप्ता की कुर्सी पर बैठकर उनका निजी ड्राइवर रील बनाया है। निजी चालक का थाने में इतना रौब कि वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर फिल्म के गानों पर रील बनाया लेकिन किसी ने रोका तक नहीं।

वीडियो बनाकर किया वायरल 

थानेदार के ड्राइवर ने रील्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि निजी चालाक इतना रौब है कि वो गाड़ी की शीट पर नहीं, बल्कि थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया और हिन्दी फिल्म के गानों पर रील बनाया। वीडियो में थानेदार के कुर्सी पर बैठकर वह फिल्मी हिंदी गानों पर रील बनाता नजर आ रहा है। 

ड्राइवर की पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें

जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाने में विक्रम नाम का शख्स थानेदार का निजी काम भी देखता है। वही गश्ती गाड़ी का निजी चालक भी है। विक्रम ने थानेदार के चैंबर में घुसकर बड़े आराम से कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाने पर रील बनाई। आरोप है कि रील बनाने वाला ड्राइर थानेदार का चहेता है। इसके कारनामें की शिकायत कई पुलिसकर्मी ने थानेदार से की लेकिन थानेदार से कोई एक्शन नहीं लिया।

एसपी सिटी ने मामले का लिया संज्ञान 

वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी ने मामले का संज्ञान लिया। सिटी एसपी के आदेश के बाद थानेदार रवि गुप्ता ने निजी चालक को हटा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरीय अधिकारी तक पहुंच गया। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि वर्दी का अपना सम्मान होता है। ड्यूटी के दौरान इस तरह का वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। थानेदार को चेतावनी दी गई है भविष्य में ऐसी गलती न करें।

रिपोर्ट- संजीव कुमार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement