Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के 961 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 10356 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस कंट्रोल होता दिख रहा है। रविवार को यहां कोरोना वायरस के कुल 961 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1186 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 02, 2020 20:21 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 961 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 10356 हुई- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 961 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 10356 हुई

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस कंट्रोल होता दिख रहा है। रविवार को यहां कोरोना वायरस के कुल 961 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1186 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए। हालांकि, आज 15 कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन के मुताबिक, यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 137677 केस हो गई है। इनमें से 123317 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए है। अभी यहां कुल 10356 मरीजों की इलाज हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अभी तक कुल 4004 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

दिल्ली में एक जुलाई के सबसे कम मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जो एक जुलाई के बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख 37 हजार 677 है जबकि मृतकों की संख्या 4004 हो गई है। महामारी के कारण 26 जुलाई को 21 लोगों की मौत हुई थी, जो एक जुलाई के बाद सबसे कम मौत का आंकड़ा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे पर्याप्त एहतियात बरतें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement