Wednesday, March 27, 2024
Advertisement

अमेरिकी दूतावास की मदद से 700 प्रशिक्षुओं को मिलेगी ट्रेनिंग

दिल्ली के पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए 'टीचिंग इंग्लिश फॉर 21 सेंचुरी' तथा 'कॉन्टेंट-लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लर्निग स्किल्स' नामक सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 26, 2021 8:03 IST
700 trainees will be trained with the help of US Embassy- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE 700 trainees will be trained with the help of US Embassy

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए 'टीचिंग इंग्लिश फॉर 21 सेंचुरी' तथा 'कॉन्टेंट-लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लर्निग स्किल्स' नामक सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इस मौके पर भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर फॉर पब्लिक अफेयर्स डेविड कैनेडी व दिल्ली के शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक मौजूद रहे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "अमेरिकी दूतावास और दिल्ली सरकार पिछले 5 सालों से अध्यापक शिक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है। अब हमें भविष्य के शिक्षकों को तैयार करना है, जो 21वीं शताब्दी के कौशलों से लैस हो।"

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "अंग्रेजी अब वैश्विक स्तर पर एक जरूरी भाषा बन चुकी है। हम शिक्षकों को और अधिक रचनात्मक तरीके से छात्रों को पढ़ाने में मदद करना चाहते हैं। इस पाठ्यक्रम के जरिए हम शिक्षण के नए तरीके सीखने के लिए पूर्व-सेवा प्रशिक्षु अध्यापकों को हर तरह की सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।"

गौरतलब है कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलियाना ट्रम्प ने दिल्ली के विद्यालय का दौरा कर दिल्ली के शिक्षा मॉडल व हैप्पीनेस करिकुलम की सराहना की थी। दिल्ली सरकार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति व प्रथम महिला को भी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के दौरे के लिए आमंत्रित किया है।

इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं की अंग्रेजी भाषा शिक्षण क्षमता बढ़ाकर अंग्रेजी की उत्कृष्ट पढ़ाई सुनिश्चित करना है। साथ ही 21वीं शताब्दी के शिक्षण कौशलों का विकास करना है। इस प्रोग्राम में 700 पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है।

लॉन्च के दौरान भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा अधिकारी रूथ ने दिल्ली सरकार के साथ अमेरिकी दूतावास के लंबे अरसे से जारी सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ हमारे संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर भविष्य में और ऐसे प्रशिक्षण जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय द्वारा पूर्व-सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए डिजाइन 'टीचिंग इंग्लिश फॉर 21 सेंचुरी' तथा 'कॉन्टेंट-लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लनिर्ंग स्किल्स' कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की है।

अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय ने यह कोर्सेज 3 सप्ताह के पायलट प्रोग्राम के रूप में एसपी मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमन में 50 पूर्व-सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षुओं के साथ किया। पायलट प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर के 9 महिला कॉलेजों के 700 प्रशिक्षुओं के साथ इस प्रोग्राम की शुरूआत की जा रही है। यह प्रोग्राम 12 अप्रैल 2021 तक चलेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement