Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार सरकार की प्राथमिकता- हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा विद्यार्थियों को ‘गुणवत्ता वाली शिक्षा’ देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2020 9:51 IST
education news- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO education news

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा विद्यार्थियों को ‘गुणवत्ता वाली शिक्षा’ देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सोरेन ने आज उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के नीतिगत विषयों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार आवश्यक है और इसके लिए ‘गुणवत्ता वाली शिक्षा’ देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से राज्य में उच्च शिक्षा में आवश्यक बदलाव किये जाने की आवश्यकता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement