Friday, April 19, 2024
Advertisement

TNAU Rank List 2020: TNAU रैंक लिस्ट हुई जारी, इस लिंक से करें चेक

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, TNAU ने आधिकारिक वेबसाइट tnauonline.in पर 23 अक्टूबर, 2020 को यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए TNAU रैंक लिस्ट 2020 जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे अपनी TNAU रैंक लिस्ट की जांच कर सकते हैं

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 23, 2020 16:33 IST
TNAU rank list 2020 released at tnauonline.in- India TV Hindi
Image Source : FILE TNAU rank list 2020 released at tnauonline.in

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, TNAU ने आधिकारिक वेबसाइट tnauonline.in पर 23 अक्टूबर, 2020 को यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए TNAU रैंक लिस्ट 2020 जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे अपनी TNAU  रैंक लिस्ट की जांच कर सकते हैं जो पीडीएफ के रूप में tnau.ac.in पर उपलब्ध है।टीएनएयू 2020 यूजी आवेदन भरने वाले सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि विशेष आरक्षण सूची 28 अक्टूबर, 2020 को घोषित की जाएगी।आज जारी यूजी  रैंक लिस्ट 2020 में उम्मीदवारों के नाम, श्रेणी, रैंक, पंजीकरण संख्या और कुल स्कोर शामिल हैं।

TNAU 2020: ऐसे करें चेक

  1. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tnauonline.in पर जाना चाहिए।
  2. उस लिंक पर जाएं जिसमें यूजी प्रवेश 2020 पढ़ा जाता है।
  3. यूजी प्रवेश प्रत्यक्ष लिंक के लिए  रैंक लिस्ट 2020 से मिलकर सबसे ऊपर के भाग पर जाएं।
  4. पीडीएफ दस्तावेज़ खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  5. पीडीएफ डाउनलोड करें और उम्मीदवार का नाम और परिणाम खोजें।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति रखें।

TNAU 2020: सीट की जानकारी

इस वर्ष, TNAU को इसके द्वारा दिए गए 10 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 4700 सीटों के मुकाबले लगभग 50,000 आवेदन प्राप्त हुए। 14 घटक और 28 संबद्ध कॉलेज इस बार यूजी कार्यक्रमों में सीटों की पेशकश करेंगे।

TNAU प्रवेश 2020: उपलब्ध कार्यक्रम
TNAU प्रवेश 2020 के माध्यम से पेश किए जाने वाले स्नातक कार्यक्रम बीएससी (ऑनर्स।) सेरीकल्चर, बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी), बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी), बीटेक (ऊर्जा और पर्यावरण इंजीनियरिंग), बीएससी (ऑनर्स) एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी (ऑनर्स) हैं। ।) कृषि, बीएससी (ऑनर्स।) बागवानी, बीएससी (ऑनर्स।) वानिकी, बीएससी (ऑनर्स।) खाद्य, पोषण और आहार विज्ञान, बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग) आदि।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement