Friday, April 19, 2024
Advertisement

अहमदाबाद में Coronavirus मरीज का शव बस अड्डे पर मिला, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

गुजरात के अहमदाबाद स्थित दानीलिमडा इलाके में एक कोविड-19 मरीज का शव लावारिस हालत में एक बस अड्डे पर मिला। 

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: May 17, 2020 18:02 IST
अहमदाबाद में Coronavirus मरीज का शव बस अड्डे पर मिला, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश- India TV Hindi
Image Source : PTI अहमदाबाद में Coronavirus मरीज का शव बस अड्डे पर मिला, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद स्थित दानीलिमडा इलाके में एक कोविड-19 मरीज का शव लावारिस हालत में एक बस अड्डे पर मिला। मृतक के परिजन ने इस स्तब्ध करने वाली घटना के लिए अस्पताल और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। सरकारी विज्ञाप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जेपी गुप्ता के नेतृत्व में जांच का आदेश दिया है और 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।

67 वर्षीय छगन मकवाना को जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 13 मई को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी पृथक-वास में भेज दिया गया था। मकवाना के भाई गोविंद ने बताया, ‘‘उनका शव सुरक्षाकर्मी को शुक्रवार सुबह बीआरटीएस बस अड्डे पर लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एक अन्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को उनकी जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें बेटे का फोन नंबर था। उसके आधार पर ही परिवार को सूचना दी गई। यह सूचना भी पोस्टमॉर्टम होने के बाद दी गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पृथक-वास में हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने हमारे भाई की मौत की जानकारी देना जरूरी नहीं समझा और उनका शव बस अड्डे पर फेंक दिया। पुलिस ने भी लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से पहले जांच पड़ताल नहीं की।’’

स्थानीय भाजपा नेता गिरीश परमार ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है। परमार ने कहा, ‘‘अस्पताल प्रशासन ने परिवार के सदस्यों को उनकी स्थिति की जानकारी नहीं दी, जबकि वे घर में ही पृथक-वास में थे। पुलिस ने जांच पड़ताल भी नहीं की। मैंने मुख्यमंत्री को ई-मेल करके मामले की जांच करने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने का अनुरोध किया है।’’

इस बीच, सिविल अस्पताल में कोविड-19 के लिए विशेष ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एमएम प्रभाकर ने कहा, ‘‘हमने उनके मामले को घर में ही पृथक रहने की श्रेणी में पाया और सभी एहतियात की जानकारी देने के बाद घर जाने को कहा। हम कुछ नहीं कह सकते कि आखिर क्या हुआ क्योंकि वह सिटी बस से घर के लिए रवाना हुए थे।’’

सहायक पुलिस आयुक्त (के डिवीजन) एमएल पटेल ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दानीलिमडा थाने में दर्ज किया गया है और विभिन्न घटनाओं की कड़ी जोड़ने के लिए जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की स्तब्ध करने वाली घटना इस अस्पताल से पहले भी आ चुकी है।

एक कैंसर पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया था कि कोविड-19 वार्ड में भर्ती उनके परिजन की मौत की जानकारी आठ दिन तक अस्पताल ने नहीं दी। बाद में कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप से अस्पताल के मुर्दाघर में उनका शव मिला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement