Friday, April 26, 2024
Advertisement

गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 22 हजार के पार, 38 और मरीजों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 513 नये मरीज सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 22,067 हो गए जबकि 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 11, 2020 22:45 IST
गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 22 हजार के पार, 38 और मरीजों की मौत - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामले 22 हजार के पार, 38 और मरीजों की मौत 

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 513 नये मरीज सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 22,067 हो गए जबकि 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 366 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15,109 हो गई।

राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 5,573 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 61 मरीज वेंटीलेटर हैं। गुजरात में कोविड के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 22,067, नये मामले 513, मृतक संख्या 1385, ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,109 तथा अभी तक 2,72,924 लोगों की जांच। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement