Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Coronavirus Live: देश में 24 घंटे में 2 लाख से कम कोरोना केस, रिकवरी रेट बढ़ा

देश में कोरोनावायरस की स्थिति अभी संभली नहीं है कि ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस ने भी अपनी दस्तक दे दी है। जानिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 26, 2021 0:07 IST
Coronavirus Live: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में आई गिरावट, 3981 नए मामले आए- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM Coronavirus Live: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में आई गिरावट, 3981 नए मामले आए

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही लाखों लोग तेजी से इस वायरस से छुटकारा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस एक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ब्लैक के साथ-साथ व्हाइट और येलो फंगस के भी कई ममाले देखे गए हैं। जानिए कोरोना से जुड़ी हर जानकारी।

 

Latest Health News

Coronavirus Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:32 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कोरोना की वैक्सीन लगवाने वालों को जान का खतरा? जानें वायरल खबर का सच

    कोरोना की दूसरी लहर से जहां एक ओर लोग जूझ रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है। ये वायरल खबर वॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से मैसेज के रूप में वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है उनकी जान जोखिम में है। 

    ये खबर लाइफसाइट नाम की कनाडा की एक वेबसाइट ने नोबेल विजेता और फ्रेंच वायरलॉजिस्ट लूच मॉन्टेनियर के हवाले से छापी है। इसके अनुसार, नोबेल विजेता प्रोफेसर मोंटानियर ने दावा किया है कि वैक्सीन लगवाना भूल है क्योंकि इससे नए वेरिएंट्स पैदा होंगे जिससे मृत्युदर में और वृद्धि होगी। 

    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रांस के वायरलॉजिस्ट ने अपने दावे को लेकर एंटीबॉडी-डिपेंडेंट एन्हैंसमेंट यानी एडीई के सिद्धांत का हवाला दिया है। वायरल खबर के अनुसार वैक्सीन लगवाने पर एंटीबॉडी बनती हैं जिससे वायरस के लिए "करो या मरो" की स्थिति बन जाती है। वायरस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए दूसरे समाधान ढूंढने पर मजबूर हो जाता है और इसी वजह से में नए वेरिएंट पैदा होने की आशंका रहती है। हालांकि इस वायरल खबर के दावे को वैज्ञानिकों ने सिरे से नकार दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के कारण एंटीबॉडी से नए वेरिएंट बनने की बात बेबुनियाद है। इसके साथ ही इस आशंका को गलत बताया है। 

  • 9:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अहमदनगर जिले का भोयारे खुर्द गांव बना कोरोना मुक्त गांव

    जहां एक ओर देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ रहा है वहीं ये खबर राहत देने वाली है। अहमदनगर जिले का भोयारे खुर्द गांव कोरोना मुक्त गांव बन गया है। 

  • 7:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    देश में वैक्सीनेशन अब 20 करोड़ के पार- स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 7:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    देश में अब दस गुना अधिक Liquid Oxygen का उत्पादन- स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 6:02 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कोरोना संक्रमित ठीक होने के 3 महीने बाद ही लगवाएं टीका- स्वास्थ्य मंत्रालय

    अगर आपको कोरोना है तो टीका लेने के दौरान आपसे टीकाकरण केंद्र पर मौज़ूद अन्य लोगों को भी संक्रमण हो सकता है। इसलिए कोरोना संक्रमण पूरी तरह ठीक हो जाने के 3 महीने बाद ही टीका लें। 

     

  • 3:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार उठा रही जरूरी कदम- स्वास्थ्य मंत्रालय

    म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को AmphotericinB के अतिरक्त 19,420 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। 21 मई को देशभर में Amphotericin- B के 23680 इंजेक्शनों का आवंटन किया गया था।  

  • 2:07 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देश में कोविड-19 के नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.54 प्रतिशत हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। उपचाराधीन मामलों में 10 मई के बाद से लगातार कमी आ रही है।

    मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में लगातार 12वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या, सामने आए नए मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,26,850 लोगों के उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,40,54,861 हो गई है।’’ उसने कहा, ‘‘देश में अभी तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। रोजाना जांच में संक्रमित आने की दर गिरकर 9.54 प्रतिशत हो गई है।’’

  • 1:19 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना संक्रमित होने के बाद कितने दिन बाद लगवाएं टीका

    अगर आपको कोरोना है तो टीका लेने के दौरान आपसे टीकाकरण केंद्र पर मौज़ूद अन्य लोगों को भी संक्रमण हो सकता है। इसलिए कोरोना संक्रमण पूरी तरह ठीक हो जाने के 3 महीने बाद ही टीका लें।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    24 घंटे में देश में निकले इतने कोरोना केस
     
    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में मंगलवार को 1,96,427 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 3,511 लोगों की मौत हुई। 14 अप्रैल को, भारत ने 2,00,739 मामले दर्ज किए थे। 14 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब मामले दो लाख के आंकड़े से नीचे गए हैं।

    सोमवार को भारत ने कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण मृत्यु के तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया। इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया।

    भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,69,48,874 है, जिसमें 25,86,782 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,07,231 मौतें हुई हैं।

    पिछले 13 दिनों में भारत में 50,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.7 करोड़ हुए, अब तक 34.6 लाख लोगों की मौत

    पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.71 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 34.6 लाख लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं।

    मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण मामलों और मरने वालों की संख्या 167,112,793 और 3,469,530 हैं।

    सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की क्रमश: संख्या 33,141,158 और 590,516 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

    कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 26,752,447 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

    सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले देशों मे ब्राजील (16,120,756), फ्रांस (5,667,330), तुर्की (5,194,010), रूस (4,952,412), यूके (4,480,760), इटली (4,194,672), जर्मनी (3,659,990), स्पेन (3,647,520), अर्जेंटीना (3,562,135) और कोलंबिया (3,249,433) हैं।

    ब्राजील 449,858 लोगों की मौत के साथ इस महामारी से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है।

    भारत (303,720), मैक्सिको (220,493), ब्रिटेन (127,986), इटली (125,335), रूस (116,812) और फ्रांस (108,819) वे देश हैं, जहां अब तक 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

    --आईएएनएस

  • 10:03 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना वैक्सीन लगवाने के पहले और बाद में क्या करें और क्या नहीं, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

    कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्टस पर लोगों में कई तरह की आशंकाएं हैं और टीका लगवाने से हिचकिचा रहे हैं। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के पहले और बाद में क्या करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 826 नए मामले, 52 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 826 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,10,805 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 और लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि सोमवार को हुई। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 52 लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 8,923 हो गयी है। 
    जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने ठीक हो चुके लोगों और उपचाराधीन मरीजों के बारे में जानकारी नहीं दी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,07,460 हो गयी है और मृतक संख्या 1,993 है।

    (भाषा)

  • 7:12 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    यूपी में कोरोना संक्रमण के केसों में आई गिरावट

    उत्तर प्रदेश में कोरोना कोरोना संक्रमण घटने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं, जो कि रविवार को आए संक्रमित मामलों से 900 कम हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 3,981 मामले सामने आए और 11,918 लोग डिस्चार्ज हुए। अब 76,703 सक्रिय मामले हैं। 24 घंटे में 157 लोगों की मृत्यु हुई।

    राज्य में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 संक्रमित थे जो अब घटकर 76,703 संक्रमित रह गए हैं। यानी सक्रिय केस 75 प्रतिशत कम हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत हुई और अब तक कुल 19,362 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

    अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि हर अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अब हमारे कई अस्पतालों और रिफिलिंग सेंटर के पास बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। भविष्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 450 से अधिक प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं।

    24 घंटे में सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में सहारनपुर में 323, मेरठ में 296, लखनऊ में 215 व बुलंदशहर में 195 नए केस सामने आए हैं। कौशांबी में तो 24 घंटे में एक भी

    कोरोना के केस अब 10 जिलों में केस दहाई पर सिमट गए हैं। हमीरपुर, कानपुर देहात, हाथरस, महोबा, बांदा, औरैया, फतेहपुर, चित्रकूट, मीरजापुर तथा जालौन में नए संक्रमण के मामले इकाई में ही सिमटे रहे। प्रदेश में पॉजिटिविटी 17 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत पर आ गई है। बीते 17 दिनों में 21 मई को छोड़ दें तो प्रदेश में संक्रमण के घटने का लगातार 16वां दिन है।

    प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट अब 94.30 प्रतिशत पर आ गया है। बीते 23 घंटे में 3981 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन लाख 17684 सैंपल का टेस्ट किया गया।

    राज्य में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 संक्रमित थे जो अब घटकर 76,703 संक्रमित रह गए हैं। यानी सक्रिय केस 75 प्रतिशत कम हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत हुई और अब तक कुल 19,362 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

    प्रदेश में अब 75 में से 49 ऐसे जिले हैं, जहां पर एक्टिव केस संख्या घटकर हजार से नीचे आ गई है। बीस जिले ऐसे हैं, जहां पर सक्रिय केस 500 से भी कम है। सूबे की राजधानी लखनऊ में जहां 24 घंटे में छह हजार से नए मामले आते थे, अब एक्टिव केस की संख्या 5458 है।

    प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3981 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इसके संक्रमण से 11918 लोग उबरे हैं। अब प्रदेश में कोरोना वायरस के 76703 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 326399 कोरोना टेस्ट हुए हैं। यह एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट का देश में रिकार्ड है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मामले घटकर 3981आ गए। बीती 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 थी। अब सक्रिय मामले 76703 हैं, जो कि 30 अप्रैल को 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement