Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले शख्स ने कहा- डायबिटीज के मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है...

इस शख्स को मधुमेह के अलावा उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोरोना से जंग लड़ी और जीतकर दिखाया।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 07, 2020 20:57 IST
Corona Virus Latest news- India TV Hindi
Image Source : PTI गोपी कृष्ण अग्रवाल कोरोना वायरस से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं

कोलकाता: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पीड़ित एक 51 साल का मरीज ठीक हो गया। उसे मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। इस शख्स को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी बीमारी थी, लेकिन उसने कहा कि पूरे ट्रीटमेंट के दौरान उसने खुद को सकारात्मक रखा। साथ ही मधुमेह को लेकर तब तक चिंतिंत होने की जरूरत नहीं, जब तक शुगर लेवल कंट्रोल में है।

कोरोना से ठीक होने वाले गोपी कृष्ण अग्रवाल ने पीटीआई से कहा, 'मधुमेह रोगियों को डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि वो भी कोविड-19 से ठीक हो सकते हैं। मेरा शुगर लेवल ज्यादा नहीं था, इसलिए मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वो मधुमेह नियंत्रित है तो उसका भी अन्य कोरोना से पीड़ित मरीजों की तरह ही इलाज होगा। एडमिट होने के दो दिन बाद ही मुझे पता चल गया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।'

गोपी कृष्ण अग्रवाल ने अस्पताल में पूरे आठ दिन बिताए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मलेरिया की दवाई पिलाई गई। 

उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर बहुत अच्छी तरीके से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। गोपी कृष्ण अग्रवाल को बीते 29 मार्च को बुखार, खांसी के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement