Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कांग्रेस ‘तुच्छ राजनीति’ कर रही है, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट मोर्चे पर आए : भाजपा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, कोरोनावायरस से लड़ने के भारत के प्रयासों की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा रही है और COVID19 को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 02, 2020 22:07 IST
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-Coronavirus को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं- India TV Hindi
Image Source : ANI गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-Coronavirus को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस से निपटने के केंद्र सरकार के प्रयासों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने गुरूवार को विपक्षी दल पर जिम्मेदार भूमिका निभाने और इस महामारी से एकजुट होकर निपटने को कहा । भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला । गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि जब भी देश की एकजुटता की बात आई है तब कांग्रेस ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर जीत की लड़ाई में समग्र भारत के एकजुट प्रयासों की न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व की तमाम महाशक्तियां कोरोना को हराने और इसे ख़त्म करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। 

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी कोविड-19 वायरस को हराने के लिए एकजुट और कटिबद्ध हैं लेकिन इस विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस तुच्छ राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है कि जब भी राष्ट्रहित की बात आई है या देश की एकजुटता की बात आई है तो उसने हमेशा से एक अलग राह पकड़ी है और अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए उसने सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है। विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। आखिर कांग्रेस कब अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के ऊपर राष्ट्रहित को तरजीह देगी ? 

वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘ आज जब सम्पूर्ण देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है, उस समय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिया गया बयान संवेदनहीन और अशोभनीय है।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘ यह राजनीति करने का नहीं, देश की सेवा करने का समय है। हमें एकजुट होकर लड़ना है।’’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और देशव्यापी लॉकडाउन सहित उनकी ओर से उठाये गए कदमों की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है । जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम सभी को एक दिशा में काम करना चाहिए और मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना चाहिए । कोरोना वायरस को परास्त करने के बाद राजनीति करने के और भी मौके आयेंगे । ’’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ ‘एकजुट संकल्प’ का प्रदर्शन कर रहा है और ऐसे समय में यह स्तब्ध करने वाला है कि सोनिया गांधी ने लॉकडाउन पर सवाल उठाया । प्रसाद ने कहा, ‘‘ भारत चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है । वक्त की जरूरत है कि हर किसी को राजनीतिक मतभेदों को भूलकर एक स्वर में बोलना चाहिए और एकजुट संकल्प का प्रदर्शन करना चाहिए । ’’  ’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement