Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET Exam पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया बयान, धर्मेंद्र प्रधान बोले- विपक्ष मुद्दाविहीन है, झूठ फैला रहा है

NEET Exam पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया बयान, धर्मेंद्र प्रधान बोले- विपक्ष मुद्दाविहीन है, झूठ फैला रहा है

मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट परीक्षा को लेकर दिए अपने बयान में कहा था कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है। इसे लेकर अब धर्मेंद्र प्रधान का बयान आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष के मुद्दा नहीं है। वह झूठ फैला रहा है। कांग्रेस देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 13, 2024 18:58 IST, Updated : Jun 13, 2024 18:58 IST
Mallikarjun Kharge gave statement on NEET Exam Dharmendra Pradhan said Opposition is issueless sprea- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नीट परीक्षा को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने दिया बयान

NEET परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी। धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो-पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है। मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुजारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है। जांच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सजा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवज़ा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।"

NEET परीक्षा के लेकर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान

इस पर अब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, "NEET परीक्षा मामले में NTA माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उचित कार्यवाही करने को कटिबद्ध है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 1563 विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा करायी जायेगी। NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक की कोई भी पुख़्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है।इससे संबंधित सारे तथ्य सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और विचाराधीन हैं। मैं कांग्रेस को ये याद दिलाना चाहता हूँ की पेपर लीक रोकने और नक़ल विहीन परीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने इसी साल Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act पारित किया है जिसमें कई कड़े प्रावधान हैं। कांग्रेस इस ग़लतफ़हमी में ना रहे कि कोई भी nexus पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही नहीं होगी। इस Act के प्रावधानों को बहुत बारीकी से अमल में लाया जाएगा।"

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार

उन्होंने आगे लिखा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना कॉंग्रेस की पुरानी आदत है। राजनीतिक रोटियाँ सेकने के बजाय कांग्रेस को भारत के विकास में योगदान देना चाहिए। इस मुद्दे पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है और इससे विद्यार्थियों के मानसिक शांति पर असर पड़ता है। वर्तमान में NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और इसे राजनीतिक आखेट का विषय बनाना न केवल अनुचित है बल्कि यह भावी पीढ़ी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। केंद्र सरकार का ध्यान हमेशा छात्रों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने पर है। खरगे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष बिना तथ्य जाने सिर्फ झूठ फैला रहा है। कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति के लिए देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement