नई दिल्ली: दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों की जान बचाने के लिए पहले 60 मिनट जान बचाने के लिहाज से जरूरी होते हैं, जबकि दिल और दिमाग के दौरे में सिर्फ 4 मिनट का समय होता है। ऐसे में अब होम्योपैथिक डॉक्टर भी इमरजेंसी के मरीजों की जान बचा सकेंगे।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में महाराष्ट्र से कोर सदस्य डा. सुरेखा फासे ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने वायदों पर अमल करते हुए स्वास्थ्य रक्षा प्रणाली को उन्नत बनाने और गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों समेत भारत की संपूर्ण जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से एनएमसी बिल 2017 पेश किया है।
उन्होंने कहा कि एनएमसी बिल में प्रस्तावित ब्रिज कोर्स करने के बाद होम्योपैथिक डॉक्टर भी इमरजेंसी के मरीजों की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे क्योंकि इमरजेंसी में समय सबसे कीमती होती है। अगर आपने समय गंवा दिया तो आप मरीज की जान लाख चाहने पर भी आप नहीं बचा सकते।
डा. सुरेखा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल इमरजेंसी होने पर समय पर मरीजों को इलाज मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इस चुनौती से मुकाबले के लिए सरकार ने ग्रामीण स्तर पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) और सबसेंटर स्थापित किए हैं, पर गांवों में प्राइमरी हेल्थ सेंटर और सब सेंटर में डॉक्टरों की काफी कमी होती है। इसके अलावा गांवों में खराब सड़कें और खराब कनेक्टिवटी से भी इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की जान बचाने की संभावना कम रहती है। इससे हालात अक्सर बद से बदतर बन जाते हैं। इस स्थिति में ग्रामीण स्तर पर तैनात स्थानीय डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में शहरी क्षेत्रों में ज्यादातर एमबीबीएस डॉक्टर मिलते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों, जहां विशाल आबादी रहती है, में एमबीबीएस डॉक्टर कम ही प्रैक्टिस करने में दिलचस्पी रखते हैं। इस स्थिति में होम्योपैथिक और आईएसएम डॉक्टर, जिन्हें वास्तविक अर्थो में जनरल प्रैक्टिशनर माना जाता है, महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है और भारतीय स्वास्थ्य रक्षा प्रणाली की रीढ़ की हड्डी बनकर उसे मजबूती दे सकते हैं।