Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पति लाया सौतन तो नाराज हुए पहली पत्नी सहित परिजन, बीच बाजार युवती को घसीट-घसीटकर मारा; देखें VIDEO

पति लाया सौतन तो नाराज हुए पहली पत्नी सहित परिजन, बीच बाजार युवती को घसीट-घसीटकर मारा; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश में हैरान करने देने वाला नजारा देखने में आया, यहां एक महिला ने परिजनों संग अपनी सौतन को बीच बाजार घसीट-घसीट कर पीटा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 09, 2024 19:10 IST, Updated : Jul 09, 2024 19:12 IST
Madhya Pradesh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला की नाराज परिजनों ने की पिटाई

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चे होने के बावजूद इंदौर से लिव एंड रिलेशनशिप में रखने के लिए महिला को लेकर आ गया। फिर जब इसकी जानकारी पहली पत्नी और उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने महिला को घेर लिया और उसकी बीच बाजार में जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसे पकड़ कर पुलिस पास लेकर और पुलिस से कार्रवाई की मांग।

'6 माह से कर रहा था मारपीट'

मिली जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ जिले के जीरापुर में कुछ लोग एक महिला को पीटते नजर आए, जब पीट रही एक महिला बृजबाला से बातचीत की गई तो पता चला कि ये महिला उसकी सौतन है, जो उसका पति इंदौर से लेकर आया है। बृजबाला ने बताया कि उसके पति का नाम पंकज गुप्ता है, वह उसके साथ 6 माह से मारपीट करता रहता है और घर से कहीं बाहर भी नहीं जाने देता और आज हमें पता चला कि वह एक महिला के साथ रह रहा है जिसे वह इंदौर से लेकर आया है।

दूसरी औरत को ले आया घर

इस मामले में जीरापुर थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरापुर के रहने वाले पंकज गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर इंदौर से लिव एंड रिलेशनशिप में रखने के लिए एक महिला को लेकर घर आ गया। जब इसकी जानकारी पंकज गुप्ता की पहली पत्नी बृजबाला गुप्ता और उसके परिजनों को लगी तो वह भी जीरापुर पहुंच गए।

इसके बाद, उन्होंने इंदौर से पंकज गुप्ता के द्वारा लाई गई महिला की जमकर बीच सड़क पर पिटाई कर दी, फिर मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले की सुनवाई कर पंकज गुप्ता के खिलाफ शांतिभंग की धारा में मामला दर्ज कर उसे तहसील न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

(इनपुट- गोविंद सोनी)

ये भी पढ़ें:

काला था पति, रोज-रोज ताने देती थी पत्नी, डेढ़ महीने के बच्चे को भी छोड़ कर भागी मायके

घर की पानी की टंकी में मिली 2 सगे भाइयों की लाशें, सबके मन में सवाल, हत्या या आत्महत्या?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement