Friday, March 29, 2024
Advertisement

Maharashtra में मिले 12 हजार 822 नए मरीज, कुल मामले 5 लाख के पार

कुल मामलों में से अबतक 3 लाख 38 हजार 362 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है, जबकि राज्य में कोरोना की वजह से अबतक 17 हजार 367 लोगों की मौत हो चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 08, 2020 19:59 IST
coronavirus cases crosses 5 lakh mark ।  Maharashtra में मिले 12 हजार 822 नए मरीज, कुल मामले 5 लाख क- India TV Hindi
Image Source : PTI  Maharashtra में मिले 12 हजार 822 नए मरीज, कुल मामले 5 लाख के पार

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,822 नए मरीज सामने आए, 11 हजार 81 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि 275 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 3 हजार 84 हो गई है।

कुल मामलों में से अबतक 3 लाख 38 हजार 362 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है, जबकि राज्य में कोरोना की वजह से अबतक 17 हजार 367 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस वक्त 1 लाख 47 हजार 48 एक्टिव केस हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त राज्य में 9 लाख 89 हजार 612 लोग home quarantine हैं।

जानिए किस शहर में हैं कितने एक्टिव केस

  • मुंबई- 19914
  • ठाणे- 22943
  • पालघर- 5825
  • पुणे-41,266
  • नासिक- 6615
  • औरंगाबाद- 4994
  • नागपुर- 5350
  • जलगांव- 4049
  • अहमदनगर- 4009

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement