Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointment

Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointment

Aadhaar Card: बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर नौकरी पाने और खरीदने तक के लिए अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के फायदे के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 12, 2020 11:03 IST
Aadhaar Card: बनवाना है नया...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Aadhaar Card: बनवाना है नया आधार कार्ड या करवाना है अपडेट, ऐसे लें घर बैठे फ्री में appointm

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतवासी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। अपने देश में तकरीबन हर काम में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलवाने से लेकर नौकरी पाने और खरीदने तक के लिए अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के फायदे के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन कई बार आधार में गलती होने की वजह से हम सरकार से मिलने वाली सुविधाओं  का या फिर कई बार अपने ही पैसे को निकाल नहीं पाते हैं। ऐसे में आधार कार्ड गलती दूर करवाना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए आप घर बैठे भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।

पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

आइए आपको बताते हैं आधार में अपडेट करवाने के लिए कैसे घर बैठे appointment ले सकते हैं।

  1. सबसे पहले UIDAI की बेवसाइट- https://uidai.gov.in/ खोलें
  2. My Aadhaar पर जाएं, इसके बाद Book an Appointment पर क्लिक करें
  3. अब आपको Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra दिखाई देगा, यहां अपनी सुविधा के हिसाब से नजदीकी शहर और आधार सेवा केंद्र चुनें और Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां New Aadhaar, Aaadhar Update और Manage Appointment के ऑप्शन दिए हुए होंगे, इनमें से सुविधानुसार अपना ऑप्शन चुनें।
  5. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, वेरिफाई हेने के बाद आपको appointment के लिए time slot चुनकर सबमिट करना होगा।

पढ़ें- Aadhaar Card Center: आप भी खोल सकते हैं आधार कार्ड सेंटर, अच्छी है कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

आधार सेवा केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं हैं उपलब्ध?

  1. नए आधार के लिए पंजीकरण Fresh Aadhaar enrolment
  2. नाम अपडेट Name Update
  3. पता अपडेट Address Update
  4. मोबाइल नंबर अपडेट Mobile No. Update
  5. ईमेल अपडेट Email ID Update
  6. डेथ ऑफ बर्थ अपडेट Date of Birth Update
  7. लिंग अपडेट Gender Update
  8. बायोमेट्रिक अपडेट Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update

नजदीकी Aadhaar Enrolment / Update center का ऐसे लगाएं पता

  1. सबसे पहले UIDAI की आधारिक वेबसाइट खोलें
  2. My Aadhaar पर जाएं, यहां Locate an Enrolment Center पर क्लिक करें।
  3. फिर अपनी स्टेट पर क्लिक करें
  4. यहां अपना राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, गांव/सिटी या कस्बा चुनें
  5. अब locate a centre पर क्लिक करें।
  6. यहां आपके शहर के सेंटर्स की लिस्ट दी हुई होगी, अपनी सुविधानुसार Aadhaar Enrolment / Update center  पर विजिट करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement