March 21 to April 19
इस वर्ष शनिदेव 17 जून से 4 नवंबर तक एवं गुरु 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक वक्री रहेगा। 30 अक्टूबर तक राहु और केतु आपके जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान पर रहेंगे, उसके बाद बारहवे घर में आ जाएंगे। चूंकि ग्यारहवां स्थान आपकी जन्मपत्रिका में आय और कामनापूर्ति से संबंध रखता है, इसलिए हम बात करेंगे कि मेष राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।
इस साल आपका करियर प्रगतिशील रहने वाला है। नौकरी कर रहे युवाओं को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी मेहनत और सकारात्मक रवैये से ही अपने जीवन में तरक्की पाएंगे, जिससे आप कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी उभर जाएंगे। इस साल आपको प्रमोशन के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे। लेकिन ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है आगे के लिए आप प्रयास करते रहे।
साल 2023 में सितारों की चाल आपके लिए अनुकूल रहेगी। यह साल आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर आएगा, जिनका फायदा आप आसानी से उठा पाएंगे। जिंदगी का आप पूरा आनंद लेंगे और आप जो भी काम करेंगे उससे आपको अच्छा खासा फायदा मिलेगा। आमदनी के कुछ नए स्त्रोत खोजने की कोशिश भी करेंगे, जिसमें समय रहते आप सफल जरूर होंगे। अपनी बचत से साल के अंत तक आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं यानी ये साल आपके लिए तरक्की लेकर आया है।
यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी दोस्त की पार्टी अटेंड करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच में प्यार बढ़ेगा। आपका जीवनसाथी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा, अपने फ्यूचर की प्लानिंग करेंगे। इस वर्ष में नए रिश्ते की शुरुआत होगी, अविवाहित लोगों को अच्छा सा मैरिज प्रपोजल मिलेगा, जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा।
यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रहेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, जिसकी वजह से आपको ब्लड प्रेशर और सर्दी जैसी छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं रहेगी। लेकिन घबराने की बात नहीं है जल्द ही सब ठीक भी हो जाएगा। इस वर्ष आप बाहर का खाना कम करें नहीं तो इसकी वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा। रोजाना फिजिकल एक्टिविटीज करें जैसे- रनिंग, स्ट्रेचिंग, खेल कूद, मेडिटेशन। इसके अलावा हेल्दी खाना खाएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।
इस वर्ष छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपनी फाइनल परीक्षा का अच्छा रिजल्ट मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी यानि किसी मल्टीनेशनल कंपनी से अच्छी जॉब के ऑफर मिलेंगे, जिसे पाकर आपकी जो भी मनोकामनाएं है या जो भी आपकी इच्छा है वह जल्द ही पूरी हो जाएगी। जूनियर छात्र आपसे पढ़ाई करने की प्रेरणा लेंगे साथ ही अपने बेहतर भविष्य के लिए आपसे सलाह भी लेंगे, जिससे आपका आईक्यू लेवल बढ़ेगा।
मेष राशि वालों कुल मिलाकर आने वाले साल में आपका करियर ठीक-ठाक रहने वाला है। आर्थिक स्थिति के लिहाज से साल 2023 आपके लिए अच्छा रहेगा। आने वाले साल में आपका दांपत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रहेगा और छात्रों के लिए वर्ष 2023 कोई बड़ी खुशखबरी दिलाने वाला होगा। आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे।
संपादक की पसंद