मकर राशि

December 21 – January 20

इस वर्ष शनिदेव 17 जून से 4 नवम्बर तक एवं गुरु 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक वक्री रहेगा । 30 अक्टूबर तक राहु और केतु आपके जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान पर रहेंगे । उसके बाद लग्न स्थान में आ जाएंगे। चूंकि दूसरा स्थान आपकी जन्मपत्रिका में धन और स्वाभाव से संबंध रखता है, इसलिए हम बात करेंगे कि मकर राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

करियर

इस वर्ष आपका करियर कुछ धीमी गति से चलेगा । वर्ष के शुरुवात में बार बार दिशा बदलने से आपका कार्य स्थायी रूप से पूरा नहीं हो पायेगा और आप थोड़ा परेशान होंगें। आपके बॉस आपका किसी दूसरी जगह पर ट्रान्सफर कर सकते हैं। नौकरी कर रहे युवा अपने सीनियर्स के साथ अच्छा ताल-मेल बनाकर रखें । साथ ही अपने अंदर सकारात्मक उर्जा को बनाये रखें जिससे आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी ।

आर्थिक स्थिति

साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। करियर में तरक्की सुनिश्चित होने से आपको धन लाभ होगा। साथ ही पैतृक सम्पत्ति का भी पूरा लाभ आपको मिलेगा। साल के अंत तक आपके पास बचत के रूप में एक अच्छी खासी आमदनी होगी। समाज में परिवार का रूतबा बढ़ेगा । बिजनेस के सिलसिले में बनाई गई योजना भविष्य में कारगर साबित होंगी। स्टूडेंट्स को भी अपना खर्चा निकालने के लिये कमाई के साधन मिलेंगे।

दांपत्य संबंध

इस साल जीवनसाथी से जॉब एवं व्यापार के सिलसिले में या किसी भी कारण दूरी बनी रहेगी । इसके वावजूद भी आप दोनों के बीच ताल-मेल बना रहेगा । लवमेट्स के लिए वर्ष 2023 काफी शानदार रहने वाला है । अपने रिश्तें की बात घर पर बतायेंगे । घरवाले आपके रिश्ते को मंजूरी भी दे देंगे । इस वर्ष संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी । साथ ही घर के किसी कन्या को सरकारी नौकरी मिलने के योग भी बने हुए हैं।

स्वास्थ्य

आपके स्वास्थ्य के लिए का यह साल मिला-जुला रहेगा । आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें ज्यादा लापरवाही ना करें, ज्यादा टेंशन न लें जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा । लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा । अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए काम करने के साथ-साथ आपको आराम की भी जरूरत है अपने खान-पान का ध्यान रखें, फ्रेश फ्रूट, वैजीटेबल्स और जूस पीएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।

शिक्षा

इस वर्ष पढ़ाई के मामलों में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। छात्रों का मन खुद ब खुद पढ़ाई में लगेगा, जिसकी वजह से उन्हें एक अच्छा मुकाम हासिल होगा । पढ़ाई से संबंधित उलझनों में आपका परिवार आपकी मदद करेगा, जिससे आपको अधिक लाभ मिलेंगे । साथ ही आपके अंदर एक कलात्मक चीजों के प्रति उत्साह पैदा होगा । खेल के क्षेत्र में शिक्षा आपके लिए बेहद अच्छी रहेगी। मास इन मीडिया कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए ये साल काफी फायदेमंद रहेगा ।

मकर राशि वालों कुल मिलाकर आने वाले नये साल में आपका करियर कुछ धीमी गति से चलेगा ।आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी । जॉब एवं व्यापार के सिलसिले मेंजीवनसाथी से दूरी बनी रहेगी ।स्वास्थ्य के लिहाज से नया साल मिला-जुला रहेगा । पढ़ाई के मामलों में छात्रों का साल 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहेगा ।