
Numerology 14 May 2025: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज देर रात 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रातपार कर कल सुबह 7 बजकर 2 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 47 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज रात 12 बजकर 11 मिनट पर सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आपको जरूरत का सामान उपहार में मिलेगा, आपको ख़ुशी होगी।
- मूलांक 2- आपसे मिलने आज खास व्यक्ति आने वाले है, जिसका आपको काफी दिनों से इंतज़ार था।
- मूलांक 3- आज किसी भी परिस्थिति में अपने विचारों में सहजता रखें, गुस्से से काम बिगाड़ सकता हैं।
- मूलांक 4- आज लोगों के बीच आपका व्यवहार मधुर रहेगा, मानसिक शांति बनी रहेगी।
- मूलांक 5- आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपकी इच्छा पूरी होगी।
- मूलांक 6- आज मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए अध्यात्म में समय बिताएंगे।
- मूलांक 7- आज कई तरह की योजनाएं दिमाग में आएंगी और उन्हें फलीभूत करना भी आसान होगा।
- मूलांक 8- आज परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा, आपके रिश्ते संबंधी बात चल सकती है।
- मूलांक 9- अपने काम के तरीके को व्यवस्थित बनाने से आप जल्दी ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व