
Numerology 15 February 2025: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज रात 11 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 1 बजकर 40 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आगे हम इसी पर विस्तृत चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आप जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देंगे, आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
- मूलांक 2- आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे बहुत खुश रहेंगे।
- मूलांक 3- आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा।
- मूलांक 4- आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होगे, साथ ही वो आपके काम से जुडने की कोशिश करेंगे।
- मूलांक 5- आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होगें, जिससे आपका काम समय रहते पूरे होंगे।
- मूलांक 6- आज आप बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, किसी काम में पूरे तन- मन से लगे रहेंगे।
- मूलांक 7- बहुत दिनों से किसी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी, आपकी ख़ुशी में चार चाँद लग जायेंगे।
- मूलांक 8- आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा। साथ ही सेहत पहले की अपेक्षा से बेहतर बनेगी।
- मूलांक 9- आज आपको किसी से बात करते समय अच्छी भाषा का प्रयोग करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर नहीं चढ़ाएं ये 5 चीजें, भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज