Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आईसीसी से खफा हुआ बीसीसीआई, कहा अब आईपीएल की तैयारियों में नहीं कर सकते इंतजार

अरुण धूमल ने कहा 'इस साल की शुरुआत बहुत खराब ढंग से हुई है और इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है हमें मिलकर चीजों का सामना करना होगा।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 06, 2020 13:36 IST
BCCI upset with ICC, said now can't wait for IPL preparations- India TV Hindi
Image Source : TWITTER BCCI upset with ICC, said now can't wait for IPL preparations

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। इस महामारी की वजह से इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी अगर टी20 वर्ल्ड कप को रद्द या फिर आगे के लिए स्थगित करती है तो बीसीसीआई उस विंडो में आईपीएल का आयोजन कर सकता है। आईसीसी यह फैसला पिछले महीने ही लेने वाली थी, लेकिन वह कुछ और समय तक स्थिति को देखना चाहती है इस वजह से उन्होंने जुलाई तक इस फैसले को टाल दिया है।

आईसीसी के इस रवैये से बीसीसीआई खफा हो गाय है और अब वह आईपीएल की तैयारियों में और इंतजार करने को तैयार नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर अनुसार बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा 'इस साल की शुरुआत बहुत खराब ढंग से हुई है और इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है हमें मिलकर चीजों का सामना करना होगा। हमें किसी भी आयोजन के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट भी इससे अलग नहीं है। अब वक्त आ गया है कि बीसीसीआई अपने इस साल की योजना को लेकर तैयारी शुरू करे।'

ये भी पढ़ें - क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी लेने से किया इंकार, बताई यह वजह

कोरोनावायरस के बीच पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में कई खेलों की वापसी हुई है। इसमें फुटबॉल और एनबीए जैसे खेल भी शामिल है। धूमल ने इस बारे में कहा 'अमेरिका में एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा शुरू हो चुकी है। और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू रग्बी लीग शुरू होने वाली है।'

अंत में उन्होंने कहा ''टी20 वर्ल्ड कप के बारे  में कोई भी फैसला बीसीसीआई के हाथों में नहीं है, लेकिन आईसीसी का निर्णय बीसीसीआई की योजना को कतई प्रभावित नहीं करेगा। क्योंकि बीसीसीआई का विश्वास है कि वर्ल्ड कप में देरी से पहले ही बहुत सा समय बर्बाद हो चुका है। बीसीसीआई के लिए यह सही समय है कि वह आगामी साल के लिए योजना बनाए।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement