Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जानिए आईपीएल में अभी तक के सभी इमर्जिंग प्लेयर्स के नाम, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में मचाया धमाल

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। जिसे भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफोर्म भी माना जाता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 23, 2020 14:52 IST
IPL Emerging Players- India TV Hindi
Image Source : GETTY/IPL/TWITTER IPL Emerging Players

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई हैं वहीं दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। जिसे भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफोर्म माना जाता है। साल 2008 से शुरू हुई इस लीग में भारत के कई युवा गुमनाम खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया और उन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली।

इमर्जिंग प्लेयर बनने का नियम 

आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर यानी उभरता हुआ सितारा बनना कोई आसन काम नहीं बल्कि उसके लिए एक दिलचस्प प्रकार की योग्यता को भी हासिल करना होता है। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने के अलावा उस खिलाड़ी का जन्म 1996 के बाद होना चाहिए, उन्होंने 4 टेस्ट मैच से कम खेला हो और 20 आईपीएल मैच से कम खेला हूँ। उसके अलावा वो खिलाड़ी जल्द से जल्द टीम में आने का पूरा प्रयास करेगा। इस तरह की विशेष योग्यता का मापन करते हुए टूर्नामेंट के अंत में उसे आईपीएल का इमर्जिंग स्टार चुना जाता है। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो साल 2008 से इस लीग के उभरते सितारे बनते आ रहे हैं व इस समय वो किस टीम में हैं और क्या कर रहे हैं।

श्रीवत्स गोस्वामी ( आईपीएल 2008 )

आईपीएल के पहले सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब श्रीवत्स गोस्वामी को मिला था। राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) टीम से खेलते हुए 2008 आईपीएल सीजन में गोस्वामी नें 4 मैचों में 27.33 की औसत से 82 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेट के पीछे दो कैच और दो स्टंप्स किये। इसके बाद गोस्वामी तीन साल आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उसके बाद 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2012 से 2014 तक राजस्थान रॉयलस का हिस्सा रहे। इस तरह वो इन दिनों 2018 आईपीएल के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है।

रोहित शर्मा ( आईपीएल 2009 )

आईपीएल के दूसरे सीजन में पहली बार भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज का नाम सामने आया। उन्हें इस साल एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली डेक्कन चार्जस टीम से खेलते हुए इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। रोहित ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 27.84 की औसत से 362 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं। उस सीजन में रोहित ने गेंद से भी कमाल किया था उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे, जिसमे एक हैट्रिक शामिल हैं। इसके बाद साल 2011 में रोहित मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए। उनकी कप्तानी में मुंबई ने चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया। 

सौरभ तिवारी ( आईपीएल 2010 ) 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के राज्य से आने वाले झारखण्ड के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2010 में सभी का दिल जीत लिया। इस साल सौरभ ने मुम्बई के लिए 16 मैचों में 29.92 की औसत से 419 रन बनाए जिसमे तीन अर्धशतक शामिल हैं। जिसके बाद साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हुए। आरसीबी में सौरभ तिवारी का प्रर्दशन बेहद खराब रहा और 2015 के आईपीएल में तिवारी दिल्ली कैपिटल्स, 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस् और 2017 और 2018 में फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। 2019 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। हलांकि वापस मुम्बई ने अपने पुराने खिलाड़ी को साल 2020 की टीम में 50 लाख रूपए देकर शामिल किया। 

इकबाल अब्दुल्ला ( आईपीएल 2011 )

आईपीएल के चौथे सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब भारत के इकबाल अब्दुल्ला को मिला। इकबाल अब्दुल्ला ने केकेआर के लिए 2011 आईपीएल सीजन में 16 विकेट लेकर इर्मजिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था। इकबाल एक बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं और पहले पांच सीजन केकेआर से खेले उसके बाद साल 2014 में राजस्थान रॉयलस और 2015 से लेकर 2017 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने। 2017 आईपीएल सीजन के बाद इकबाल अब्दुल्ला को आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला। अभी वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हैं।

मंदीप सिंह ( आईपीएल 2012 ) 

आईपीएल के 5वें सीजन में इर्मजिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब मंदीप सिंह को मिला। मंदीप ने साल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 16 मैचों में 27.00 की औसत से 432 रन बनाए जिसमे दो अर्धशतक शामिल हैं। मंदीप चार साल तक पंजाब टीम का हिस्सा रहे उसके बाद साल 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया और चार सीजन तक टीम में रहे। 2019 के बाद से अभी तक एक बार फिर मंदीप किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने हुए हैं।

संजू सैमसन ( आईपीएल  2013 )

आईपीएल के छठे सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब संजू सैमसन को मिला था। सैमसन ने अपने पहले सीजन में धमाल मचाते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 11 मैचों में 25.75 की औसत से 206 रन बनाए जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन पहले तीन आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयलस का हिस्सा रहे उसके बाद साल 2016 में राजस्थान रॉयलस के प्रतिबंध के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने। 2018 आईपीएल में वह फिर राजस्थान रॉयलस टीम से जुड गए और आईपीएल 2020 में भी वो राजस्थान हिसा हैं। 

अक्षर पटेल  ( आईपीएल 2014 )

आईपीएल के 7वें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब अक्षर पटेल को मिला था। अक्षर ने 2014 आईपीएल पंजाब की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 23.82 की औसत से स्पिन गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए। उनके इसी प्रर्दशन के कारण पंजाब उस सीजन में फाइनल तक पहुंच पाई। इसके बाद 2019 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया और आज भी वो दिल्ली कि टीम का अहम हिसा है।

श्रेयस अय्यर ( आईपीएल 2015 )

आईपीएल के आठवें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब श्रेयस अय्यर को मिला था। अय्यर ने 2015 आईपीएल सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 33.76 की औसत से 439 रन बनाए जिसमे चार अर्धशतक शामिल हैं। अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार सीजन खेले हैं। 2018 आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी उसके बाद दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया। 2019 आईपीएल के बाद से श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं। 

मुस्ताफ़िजुर रहमान ( आईपीएल 2016 ) 

आईपीएल के 9वें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब मुस्ताफ़िजुर रहमान को मिला था। इस खिताब को जीतने वाले वो पहले बांग्लादेशी व विदेशी खिलाड़ी बने। मुस्ताफ़िजुर ने 2016 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पैनी गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे। मुस्ताफ़िजुर हैदराबाद के लिए दो सीजन खेले उसके बाद साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद वो पिछले दो सीजन से अन्सोल्ड जा रहे हैं हालांकि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा वो जरूर हैं।

बेसिल थम्पी ( आईपीएल 2017 )

भारत के इस दमदार युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 10वें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब हासिल किया। थम्पी ने 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से 12 मैचों में 11 विकेट लिए थे। 2017 आईपीएल सीजन के बाद 2018 आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने। जिसके बाद से वो आज तक इसी टीम का हिस्सा हैं।

ऋषभ पंत ( आईपीएल 2018 )

आईपीएल के 11वें सीजन के इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब ऋषभ पंत के नाम रहा। पंत ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए 14 मैचों में 35.65 की औसत से 684 रन बनाए जिसमे पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 15 कैच और 5 स्टंप्स किए। ऋषभ आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह अपनी दमदार बल्लेबाजी के कारण आज तक दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी अहम हिस्सा बने हुए हैं।

शुभमन गिल ( आईपीएल 2019 )

साल 2018 में खेल गए अंडर 19 विश्वकप में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। इतना ही नहीं नहीं उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते जूनियर टीम इंडिया ने आईसीसी विश्वकप पर कब्ज़ा भी जमाया था। ऐसे में गिल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर केकेआर ने उन्हें 2019 आईपीएल में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। जिसके लिए उन्होंने 14 मैचों में 124.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इतना ही नहीं कई मैच भी केकेआर को अपनी बल्लेबाजी से जीताए। जिसके चलते उन्हें पिछले आईपीएल का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। इस साल भी फैंस को आईपीएल 2020 में उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement