Friday, April 19, 2024
Advertisement

PBKS vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, ये रही 'Playing XIs'

आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आकड़ों पर गौर करें तो 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है। जबकि 12 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 02, 2021 19:05 IST
KL Rahul captain of Punjab Kings and Rishabh Pant of Delhi Capitals(C) at the Toss - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM KL Rahul captain of Punjab Kings and Rishabh Pant of Delhi Capitals(C) at the Toss 

आईपीएल 2021 का 29वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच से पहले जहां पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान लोकेश राहुल ने पंजाब के लिए नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी और टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में 82 रनों की पारी खेली थी और उनके साथी शिखर धवन भी टॉप स्कोररों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। दिल्ली की बल्लेबाजी में काफी गहराई है।

जबकि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आकड़ों पर गौर करें तो 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है। जबकि 12 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है। इस तरह आकड़ों के अनुसार पंजाब का पलड़ा भारी लग रहा है। मगर वर्तमान में देखें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में पंजाब को उसे रोकना काफी चुनौती भरा साबित होने वाला है। 

दोनों टीमों की Playing XI :- 

पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह (w), मयंक अग्रवाल (c), क्रिस गेल, दाविद मालन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी

दिल्ल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, स्टीवन स्मिथ, एक्सर पटेल, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement