Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली को लेकर दिया बड़ा बयान, स्मृति ईरानी पर कही ये बात

Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली को लेकर दिया बड़ा बयान, स्मृति ईरानी पर कही ये बात

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ही सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं और स्मृति ईरानी इस बार हार जाएंगी।

Edited By: Amar Deep
Published : May 11, 2024 14:46 IST, Updated : May 11, 2024 14:46 IST
भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली को लेकर दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली को लेकर दिया बयान।

रायबरेली: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का विरोध करके अपनी पहचान बनाई है, लेकिन इस बार वह अमेठी में ऐसा नहीं कर पाएंगी और उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। बघेल ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर 'बड़े अंतर' से जीत हासिल करेगी। 

दोनों सीटों से गांधी परिवार के घनिष्ठ संबंध

भूपेश बघेल ने कहा कि दोनों सीटों से गांधी परिवार के घनिष्ठ संबंध रहे हैं। पहले इंदिरा गांधी फिर संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी ने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में से किसी एक से चुनाव लड़ा है। बघेल ने कहा कि "यहां के हर घर से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। रायबरेली से राहुल गांधी को उतारने का फैसला आलाकमान का था और हमारे नेता पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं। हम दोनों सीटों से लड़ रहे हैं। किशोरी लाल शर्मा जी 40 वर्षों से अधिक समय से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनका भी हर घर से नाता रहा है।''

फंस गई हैं स्मृति ईरानी

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "दूसरा पक्ष डरा हुआ है, खासकर स्मृति ईरानी क्योंकि उनकी पहचान राहुल गांधी के विरोध से ही बनी है। अब वह किसका विरोध करेंगी? वह अब जाल में फंस गई हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि "किशोरी लाल शर्मा उन्हें बड़े अंतर से हराएंगे। हम दोनों सीटें बड़े अंतर से जीतेंगे।" 

दोनों सीटों पर ये हैं प्रत्याशी

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बार पार्टी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारा गया है और वह भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गांधी परिवार के सहयोगी किशोरी लाल शर्मा अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे और ईरानी ने जीत दर्ज की थी। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनों नेता BJP में शामिल; राम मंदिर का न्योता ठुकराने से थे नाराज

सनकी शख्स ने मां-पत्नी और 3 मासूमों को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी; 6 लाशों को देख मचा हड़कंप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement