Thursday, April 18, 2024
Advertisement

वर्क फ्रॉम होम को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे मजेदार मीम्स, पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सभी कंपनियों ने अपने एम्पलाइज को घर से काम करने को कहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स को देखकर आपकी हंसी छूटना लाजमी है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 19, 2020 14:50 IST
Work From Home Memes- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/AGENCY & RECRUTING Work From Home Memes

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सभी कंपनियों ने अपने एम्पलाइज को घर से काम करने को कहा है। ये एलान तब हुआ जब भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया। ये एलान 24 मार्च को किया गया था। हालांकि अब भारत में कई जगह पर लॉकडाउन खोल दिया गया है। हालांकि जहां पर स्थिति सामान्य नहीं है वहां पर हफ्ते में कुछ दिन तय करके लॉकडाउन का एलान किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के चपेटे में आने से लोगों को बचाने के लिए घर से काम करने का मौका कुछ लोगों के लिए किसी सपने का पूरा होना जैसा है तो कुछ के लिए घर से काम करना मुसीबत बन चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स को देखकर आपकी हंसी छूटना लाजमी है। 

एक यूजर ने वर्क फ्रॉम होम का एक मीम्स शेयर कि। इस मीम्स में स्पाइडर मैन कुर्सी पर बैठा हुआ है। इस मीम्स के ऊपर कैप्शन लिखा है- जब आप घर से ऑफिस का काम कर रहे होते हैं तो हमेशा एम्पलाई ऑफ द मंथ होते हैं। 

अब जरा इस मीम्स को देखिए। इस मीम्स को रिमोट वर्क अकाउंट से साझा किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया- 'कई कंपनीज कोरोना वायरस की वजह से रिमोट की तरह काम कर रही हैं।'

इस मीम्स को आइरा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस मीम्स में दो तस्वीरें साझा की है। एक तस्वीर मेटेंन व्यक्ति की जो ऑफिस जाकर काम करता है तो दूसरी तस्वीर उस एम्प्लाई की है जिसे घर से काम करते वक्त इतना मौका नहीं मिला कि वो अपने हुलिए को ठीक कर सकता। इस कैप्शन को शेयर करते हुए लिखा है कि इससे अपने आप को रिलेट मत करिएगा।

'द कपिल शर्मा' शो के मशहूर डॉक्टर गुलाटी का ये मीम्स देखिए। इस मीम्स के ऊपर कैप्शन में लिखा है- 'ओह! कितना बिजी दिन था।'

इस मीम्स को देखिए। तस्वीर में दिखाया गया है कि वर्क फ्रॉम होम करते वक्त लोगों की कैसी हालत हो गई है। कैप्शन में लिखा है- 'शांत रहें और घर से काम करते रहें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement