

बीती रात बिग बॉस हाउस में एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला है। इस एविक्शन के बाद हर किसी को झटका लगा है। बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम को बेघर कर दिया गया।
Image Source : twitterइस सीजन के पहले भी बहुत से कंटेस्टेंट को घर में हाथापाई करने के चलते घर से बेघर कर दिया गया था।
Image Source : twitterबीती रात अर्चना गौतम की शिव ठाकरे से भयंकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में अर्चना गौतम ने शिव पर हाथ उठाया।
Image Source : twitterअर्चना गौतम को एक मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता था। वो अकेले ही सबसे लड़ने के लिए जानी जाती थी।
Image Source : twitterअर्चना को उनके फेवरेट डायलॉग ‘मार मारकर मोर बना दूंगी’ के लिए भी जाना जाता था।
Image Source : twitterअर्चना एक एक्ट्रेस और मॉडल के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं।अर्चना गौतम चुनाव के दौरान हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं।
Image Source : twitterNext : Skin Tips: ठण्ड में रखें अपने त्वचा का ख्याल