Atlee Kumar 'जवान' से पहले भी दे चुके हैं कई ब्लॉक बस्टर फिल्में
Image Source : X'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने अपनी पहली हिंदी फिल्म से ही तहलका मचा दिया है
Image Source : Xएटली कुमार ने महज 10 साल में 5 फिल्मों का ही निर्देशन किया है
Image Source : Xमगर उनका विजन और डायरेक्शन इतना परफेक्ट हैं कि ये सभी फिल्में हिट रहीं हैं
Image Source : Xआइए जानते हैं उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में
Image Source : Xमर्सल - इस फिल्म में थलपति विजय लीड रोल में हैं
Image Source : Xविजय के फिल्म में 3 रोल हैं, जिनमें 1 जादूगर, 1 डॉक्टर और 1 गांव का लीडर है
Image Source : Xथेरी- यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी
Image Source : Xइस फिल्म में विजय का एक्शन काफी चर्चा में रही थी
Image Source : Xराजा रानी- इस फिल्म ने भी जमकर तारीफें पाई थीं
Image Source : Xबिगिल- इस फिल्म में भी लीड रोल में विजय हैं
Image Source : Xइस फिल्म में विजय का एक्शन काफी चर्चा में रहा था
Image Source : XNext : Radhika Apte हैं ओटीटी क्वीन, घर बैठे झटपट देख डालें उनकी ये धांसू फिल्में और वेब-सीरीज