

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं।
Image Source : instagramइसी बीच तापसी का एक लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे।
Image Source : instagramअपने लेटेस्ट फोटोशूट में तापसी ब्लैक हॉट मोनोकिनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagramइस दौरान एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती दिख रही हैं ।
Image Source : instagramवहीं ब्लैक मोनोकॉनी के साथ तापसी ने ब्लैक बूट, मेस्सी कर्ली ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है।
Image Source : instagramइस तस्वीर में जमीन पर बैठकर तापसी कातिलाना पोज देती हुई हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।
Image Source : instagramवहीं इन फोटोज में एक्ट्रेस के डीप-नेक से उनकी हॉटनेस का मीटर और ज्यादा हाई हो गया है।
Image Source : Instagramतापसी ने अपनी मोनोक्रोम फोटोज भी शेयर की है। एस्थेटिक टच के साथ इस मोनोक्रोम फोटो में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती काबिल-ए- तारीफ नजर आ रही है।
Image Source : instagramNext : ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं टीवी की ये हसीनाएं, सिर पर सजा चुकी हैं खूबसूरती का ताज