स्वरा भास्कर ने स्लिट मैक्सी ड्रेस में करवाया ऐसा मैटरनिटी फोटोशूट, लोग करने लगे एक्ट्रेस को ट्रोल
Image Source : instagramबॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं और अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब इन्जॉय कर रही हैं।
Image Source : Instagramजब से स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तब से वह अक्सर फैंस के साथ अपनी नई जर्नी की मनमोहक झलकियां शेयर कर रही हैं।
Image Source : Instagramऐसे में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं।
Image Source : Instagramलेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की हॉल्टर नेक वाली थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagramअपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए होने वाली मां ने एक हूप इयररिंग्स और कुछ गोल्डन रिंग्स कैरी किया हुआ है।
Image Source : Instagramवहीं शिमरी आईशैडो, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइटेड चीकबोन्स और कर्ली ओपन हेयर्स उनके लुक में को और निखार रहा है।
Image Source : Instagramइन तस्वीरों में स्वरा को अपने फुल-ग्रो बेबी बंप को सहलाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा स्वरा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफतौर पर झलक रहा है।
Image Source : Instagramहालांकि, फैंस की नजरें एक्ट्रेस के भगवा ड्रेस और भगवा बैकग्राउंड पर जाकर टिक गई और इस वजह से लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Image Source : Instagramस्वरा के इस फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर बुरा-भला कह रहे हैं।
Image Source : Instagramबता दें कि स्वरा भास्कर ने इसी साल फहाद अहमद से मार्च में धूमधाम से शादी की है। शादी के करीब 3 महीने के बाद ही स्वरा ने फैंस को मां बनने की गुड न्यूज दे दी थी। जिसने फैंस को हैरान कर दिया था।
Image Source : InstagramNext : Shah Rukh Khan ने किया खुलासा कि 'जवान' में क्यों रखा गंजा लुक