अजय देवगन की बेटी के कटीले नैन-नक्श से नहीं हटेगी नजर

अजय देवगन की बेटी के कटीले नैन-नक्श से नहीं हटेगी नजर

Image Source : Instagram

अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन सोशल मीडिया से दूर रहते हुए भी लाइम लाइट में बनी रहती हैं।

Image Source : Instagram

नीसा देवगन अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कभी नहीं चूकतीं। वो हर बार एक नए अवतार और तेवर के साथ नजर आती हैं।

Image Source : Instagram

अब हाल ही में नीसा देवगन की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लोग उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे।

Image Source : Instagram

नीसा देवगन ने मनीष मल्होत्रा का खूबसूरत लहंगा कैरी किया है और उनकी तस्वीरें भी डिजाइनर ने ही साझा की हैं।

Image Source : Instagram

इन तस्वीरों में नीसा देवगन पिंक और गोल्ड कलर के बनारसी लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया है।

Image Source : Instagram

काजोल की लाडली नीसा देवगन के इस लुक को उनका वेवी हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप और निखार रहे हैं।

Image Source : Instagram

बता दें, नीसा देवगन अभी फिल्मों में कदम नहीं रखीं है। अभी तो नीसा देवगन सोशल मीडिया से भी दूर हैं।

Image Source : Instagram

नीसा देवगन को लेकर काजोल ने कहा था कि वो अभी फिल्मों में आने के लिए तैयार नहीं हैं। अब आगे क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी।

Image Source : Instagram

Next : देसी अवतार में फिर छाईं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका, हीरा-पन्ना जड़े नेकलेस पर ठहरीं सबकी निगाहें