

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हाल ही में राजस्थान में एक फैमिली वेकेश पर पहुंचे हैं।
Image Source : Instagramजहां उन्होंने अपने फैन्स को राजस्थान के राजसी परिदृश्यों के बीच अपने शांत और अंतरंग क्षणों की एक झलक पेश की।
Image Source : Instagramराइटर ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं।
Image Source : Instagramतस्वीरों की एक शृंखला में परिवार राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक वैभव में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
Image Source : Instagramएक विशेष रूप से आकर्षक छवि में ट्विंकल और अक्षय एक साथ बैठे हुए हैं।
Image Source : Instagramइन तस्वीरों में अक्षय कुमार का परिवार छुट्टियों का आनंद लेता नजर आ रहा है।
Image Source : Instagramइंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'नजारों के लिए हमें स्थिर रहना चाहिए।
Image Source : Instagramविरोधाभासी रूप से जब हम आगे बढ़ रहे होते हैं तो स्थिर रहना आसान होता है।
Image Source : Instagramहवाई जहाज़ रेलगाड़ियां, वाहन और भटकती हुई सैर मन को रस्सी कूदने की कभी न खत्म होने वाली कसरत को रोकने के लिए मजबूर करती है।'
Image Source : InstagramNext : साड़ी पहन तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर, वीडियो देख फैन्स ने की तारीफ