

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की के शुभ विवाह के रस्मों की शुरुआत आज से हो चुकी है। अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार ने गरीब जोड़ों की शादी कराई।
Image Source : Instagramअंबानी परिवार की तरफ से इस शादी में जिन जोड़ों की शादी कराई गई उन्हें कुछ तोहफे भी दिए गए और खुद अंबानी परिवार भी इस सामूहिक विवाह में शामिल हुआ।
Image Source : Instagramअब आज अंबानी परिवार ने शादी की सबसे अहम रस्म मामेरु रस्म का आयोजन किया, जिसमें एक बार फिर अंबानी फैमिली की महिलाएं छा गईं।
Image Source : Instagramराधिका अंबानी अपनी मामेरु रस्म के लिए खूबसूरत ऑरेंज और पिंक कलर के लहंगे में सज-धजकर एंटीलिया पहुंचीं।
Image Source : Instagramइस जोड़े में होने वाली दुल्हनिया यानी राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image Source : Instagramवहीं अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी ऑरेंज और पिंक कलर का लहंगा पहना था, जो उन पर काफी फब रहा था।
Image Source : Instagramदेवर अनंत के मामेरु रस्म के लिए श्लोका ने खूबसूरत डायमंड नेकलेस और हैवी ईयरिंग के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया और पति आकाश अंबानी के साथ भी पोज दिए।
Image Source : Instagramभाई अनंत अंबानी की मामेरु रस्म के लिए ईशा अंबानी ने सबसे खूबसूरत लुक कैरी किया था।
Image Source : Instagramउन्होंने भी ड्रेस कोड फॉलो करते हुए ऑरेंज आउटफिट पहना था और अपने लुक को हैवी नैकलेस और ईयरिंग्स के साथ पूरा किया था।
Image Source : Instagramमुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ इस फंक्शन का हिस्सा बने।
Image Source : InstagramNext : अनंत-राधिका के 'मामेरू' रस्म में मेहमानों की अनोखी एंट्री ने खींचा सबका ध्यान