'लाइगर' फिल्म में नहीं करना था काम, चंकी पांडे बाद में समझे अपनी गलती

'लाइगर' फिल्म में नहीं करना था काम, चंकी पांडे बाद में समझे अपनी गलती

Image Source : instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है। अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी फ्लॉप फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

Image Source : x

अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अक्सर वीडियो और फोटो को शेयर करती रहती हैं, जो कि फैंस को काफी पसंद आती हैं।

Image Source : instagram

हाल ही में एक्ट्रेस के पिता चंकी पांडे ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया की उनकी लाडली 'लाइगर' में काम नहीं करना चाहती थी क्योंकि वो उस रोल को करने के लिए बहुत छोटी थी।

Image Source : instagram

चंकी पांडे ने बताया कि उनकी बेटी अनन्या पांडे 'लाइगर' में काम करने के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने अपने पिता चंकी पांडे से इस बारे में बात की और कहा, 'पापा मैं इसके लिए छोटी हूं।' मैंने उसको समझाया और कहा, 'तुम यह करो यह एक कमर्शियल बड़ी फिल्म है।'

Image Source : instagram

चंकी पांडे ने आगे कहा, 'मैं पुराने जमाने का हूं। अगर अनन्या ने 'कॉल मी बे' के बारे में बात की होती तो शायद में मना कर देता, लेकिन मैंने कभी भी किसी चीज को लेकर दबाव नहीं डाला।'

Image Source : instagram

'लाइगर' फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में थे। फिल्म में चंकी पांडे ने भी काम किया था। इस फिल्म को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और ये फ्लॅाप हो गई।

Image Source : instagram

अनन्या पांडे ने 18 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था। एक्ट्रेस ने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों दी। एक्ट्रेस 'पति पत्नी और वो', 'ड्रीम गर्ल 2' , 'खाली पीली', 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Image Source : instagram

एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ पहली बार नजर आने वाली हैं।

Image Source : instagram

चंकी पांडे भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर की ये फिल्म कॉमेडी-ड्रामा फिल्म तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित है। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image Source : instagram

Next : वैलेंटाइन वीक पर सिनेमाघरों में आ रही ये पुरानी फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट