कैसे हुई TRP में 'अनुपमा' की वापसी? गेम चेंजर साबित हो रहे ये तड़कते-भड़कते ट्विस्ट

कैसे हुई TRP में 'अनुपमा' की वापसी? गेम चेंजर साबित हो रहे ये तड़कते-भड़कते ट्विस्ट

Image Source : X

पारितोष और किंजल की अनुपमा में वापसी होगी और दोनों अमेरिका में ही होंगे। इसके बाद भी वो अनुपमा से दूर रहेंगे।

Image Source : X

पारितोष अमेरिका में अनुपमा को साथ रखने से मना कर देगा। इतना ही नहीं वो अनुपमा को पहचानेगा भी नहीं।

Image Source : X

पारितोष की लाख कोशिश के बाद भी किंजल से अनुपमा की मुलाकात हो जाएगी। भेद खुलेगा और पता चलेगा कि पारितोष अनुपमा का अपनी लाइफ में दखल नहीं चाहता।

Image Source : X

वो एक्सीडेंट के बाद अनुपमा से मिलने के पीछे पड़ जाएगा। उसे अनुपमा का चेहरा बार-बार याद आएगा और वो मिलने के बहाने तलाशने लगेगा।

Image Source : X

अनुज अनुपमा से मिलने के लिए श्रुति का सहारा लेगा। वो उसे रोस्टोरेंट ले जाने के लिए कहेगा। उसे मन ही मन यकीन होगा कि अनुपमा ही जोशी बहन है।

Image Source : X

एक्सीडेंट की वजह से अनुपमा को भी पता चल जाएगा कि अनुज भी अमेरिका में ही है। वो उसके ठीक होने की दुआएं करेगी।

Image Source : X

वहीं अनुज की बेटी आध्या हर मुमकिन कोशिश करेगी कि अनुपमा और अनुज का मिलन न हो, लेकिन उसका पूरा प्लान फेल होता दिखेगा।

Image Source : X

वहीं दूसरी ओर पाखी शाह हाउस में हिस्सा मांगेगी। वो वनराज से कहेगी कि उसे घर में एक हिस्सा दिया जाए जो सिर्फ उसका होगा और वो उसे लीगल पाठ पढ़ाएगी।

Image Source : X

पाखी की बातें वनराज के होश उड़ा देगी। इसको लेकर शाह हाउस में काफी लड़ाई होगी। पाखी कहेगी कि डिंपी को उसका हक न मिले।

Image Source : X

Next : इन फिल्मों में दिखाए गए हैं पतंगबाजी के सीन