कहां गुम हैं 'चंद्रकांता', छोड़ी एक्टिंग, करने लगीं वो काम जो आपने सोचा भी नहीं होगा

कहां गुम हैं 'चंद्रकांता', छोड़ी एक्टिंग, करने लगीं वो काम जो आपने सोचा भी नहीं होगा

Image Source : X

साल 1994 में आए 'चंद्रकांता' में चंद्रकांता के रोल में शिखा स्वरूप नजर आया करती थीं। उनकी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था।

Image Source : X

इस शो ने शिखा स्वरूप को खूब शोहरत दिलाई और वो रातों-रात पॉपुलर हो गईं। उनकी एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफें होने लगीं।

Image Source : X

23 अक्टूबर 1970 में दिल्ली में पैदा हुईं शिखा स्वरूप एक्टर के साथ ही मॉडल भी रहीं। उन्होंने 1988 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया।

Image Source : X

इतना ही नहीं वो साल 1988 में हुए ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।

Image Source : X

'चंद्रकांता' की सफलता के बाद शिखा स्वरूप को हिंदी फिल्मों में काम मिलने लगा। ‘तहलका’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘पुलिस पब्लिक’, ‘कैदी कानून’ जैसी 11 फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की।

Image Source : X

शिखा स्वरूप नेशनल लेवल बेडमिंटन प्लेयर भी थीं। एक्टिंग-खेल के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनॉमिक्स ऑनर्स किया।

Image Source : X

कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दोबारा टीवी का दामन थामा। 1996 में शो ‘युग’, 1997 में ‘शक्तिमान’, ‘2011 में ‘कहानी चनद्रकांता की’ और 2012 में 'रामायण' में उन्होंने काम किया।

Image Source : X

कहा जाता है कि शिखा के हाथ से कई अच्छे एक्टिंग ऑफर्स उनकी अच्छी लंबाई के चलते चले गए। वहीं मॉडलिंग वर्ल्ड में उनका सिक्का सही जमा और 400 से ज्यादा शोज किए।

Image Source : X

साल 2012 के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से एक्टिंग से मुंह मोड़ लीं। अब वो मोटिवेशनल स्पीकर हैं और कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरूक करती हैं।

Image Source : X

Next : ये सुपरहिट इंडियन टीवी शोज पाकिस्तान में हैं बैन