29 सालों में इतना बदल गई हैं 'राजकुमारी चंद्रकांता', आज कहां हैं गुम?

29 सालों में इतना बदल गई हैं 'राजकुमारी चंद्रकांता', आज कहां हैं गुम?

Image Source : Facebook

सालों पहले टीवी पर आने वाले शो 'चंद्रकांता' में शिखा स्वरूप राजकुमारी के रोल में नजर आई थी। उस वक्त यह शो टीवी के हिट लिस्ट में शामिल था।

Image Source : Facebook

'चंद्रकांता' में एक्ट्रेस शिखा स्वरूप को काफी पसंद किया गया था। टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी राजकुमारी चंद्रकांता फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Image Source : Instagram

शिखा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से फैंस के दिलों पर राज किया था, लेकिन उनका स्टारडम लंबे समय तक नहीं चल पाया और वह गुमनामी के अंधेरों में खो गईं।

Image Source : Facebook

शिखा 'तहलका', 'पुलिसवाला गुंडा', 'पुलिस पब्लिक', 'कैदी कानून', 'प्यार हुआ चोरी चोरी' और 'आवाज दे कहां हैं' जैसी फिल्मों में लीड रोल में नजर आईं।

Image Source : Facebook

वहीं लोकप्रिय टीवी शो 'चंद्रकांता' से शिखा स्वरूप घर-घर में पहचानी जानी लगीं। वह 1994 से 1996 तक दूरदर्शन पर प्रसारित इस शो में राजकुमारी चंद्रकांता के रोल में नजर आईं।

Image Source : Facebook

शिखा स्वरूप ने अपने करियर की शानदार शुरूआत करने के बाद भी एक्टिंग की दुनिया से मुंह मोड़ लिया और गायब हो गईं।

Image Source : Facebook

शिखा स्वरूप 'रामायण' में कैकेयी के रोल में भी नजर आ चुक हैं। उन्होंने आर्मी पायलट राजीव लाल से शादी की, लेकिन बाद दोनों का तलाक हो गया।

Image Source : Facebook

कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। शिखा ने 1998 में 'फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब जीता था। इसके अलावा वो 1988 में ही 'ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप' में गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं।

Image Source : Facebook

हालांकि, बैडमिंटन की नेशनल लेवल प्लेयर रही शिखा ने कमबैक किया। उन्हें 2011 में एक प्राइवेट चैनल पर प्रसारित हुए 'कहानी चंद्रकांता की' सीरियल में देखा गया था।

Image Source : facebook

आज शिखा स्वरूप लाइमलाइट से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।

Image Source : Facebook

Next : 'आम का मौसम आया', श्रद्धा कपूर के लिए खास रहा ये इतवार