

दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ लाखों दिलों पर छाए रहते हैं, दुनिया उनकी दीवानी है। कई बार सिंगर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को काफी निजी रखते हैं।
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhकई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सिंगर शादीशुदा हैं, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, क्या आप जानते हैं सिंगर ने एक बार खुद अपने पहले प्यार के बारे में बात की थी।
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhजब इंटरव्यू के दौरान दिलजीत से उनसे प्यार के बारे में पूछा गया तो, जवाब में उन्होने कहा- 'मैं अपने आप से पागलों कि तरह प्यार करता हूं। मेरा पहला प्यार मैं खुद हूं।'
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhदिलजीत आगे कहते हैं- 'मुझे लगता है कि सबसे पहले अपने आप को प्यार करो। जो अपने आप से प्यार नहीं कर सकता, वो किसी की रिस्पेक्ट और प्यार नहीं कर सकता।'
Image Source : Instagram/@diljitdosanjh'सबसे जरूरी है अपने आप को प्यार करना। कोशिश करनी चाहिए कि सबसे पहले खुद को प्यार करें।'
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhइसी दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि जब वह 7वीं 8वीं क्लास में थे, तब उन्होंने घर से भागने की कोशिश की थी।
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhन्होंने बताया कि एक लड़की के चलते उन्होंने भागने की कोशिश की थी, क्योंकि उन्होंने उस लड़की को कह दिया था कि 'मैं तुझसे शादी करूंगा।'
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhदिलजीत ने आगे खुलासा किया कि उस लड़की ने स्कूल टीचर को ये बात बता दी, जिसके चलते वह डर गए और घर जाकर फ्रिज से केले निकाले और घर छोड़कर चले जाने लगे।
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhसिंगर ने बताया कि वह साइकिल लेकर निकले थे और जैसे ही गावं की सीमा के पास पहुंचे तो किसी ने उन्हें आवाज लगाई और चिल्लाकर वापस जाने के लिए कहा और वह वापस घर की तरफ मुड़ गए।
Image Source : Instagram/@diljitdosanjhNext : अनुराग कश्यप को नहीं पसंद आई 'धुरंधर' की ये 2 बातें, आदित्य धर के लिए कही ये बात