GHKKPM छोड़ते ही इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, मिला नया टीवी शो

GHKKPM छोड़ते ही इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, मिला नया टीवी शो

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने वाला है और इसके साथ ही मेकर्स टीआरपी लिस्ट में धमाका करने को तैयार है। इन दिनों शो की कहानी बुलेट की रफ्तार से पूरी कर रहे हैं।

Image Source : Instagram

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज 'गुम है किसी के प्यार में' के फाइनल एपिसोड की शूटिंग 25 जनवरी को करेंगे।

Image Source : Instagram

शो में दिखाया जा रहा है कि रजत, आशिका को अपने घर लेकर आ गया है, ताकि कियान को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इस बीच अब शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' सवी की बहन हरिणी का किरदार निभाने वाली अंकिता खरे को नया शो मिल गया है। ये शो छोड़ते ही एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' अंकिता खरे अब सवी की बहन के किरदार में नहीं दिखाई देगी। हालांकि, शो में लीप आने से पहले ही अंकिता ने सीरियल को अलविदा कह दिया है।

Image Source : Instagram

सोशल मीडिया पर लेटेस्ट बज है कि एक्ट्रेस को कलर्स के अपकमिंग शो 'मेरी भव्य लाइफ' के लिए अप्रोच किया गया है। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया है।

Image Source : Instagram

अंकिता खरे को शो में नेगेटिव रोल ऑफर किया गया है। इस नए टीवी शो से एक्ट्रेस के करियर का नया चैप्टर शुरू होगा।

Image Source : Instagram

टीवी एक्ट्रेस अंकिता खेर ने 'जोधा अकबर', 'विघ्नहर्ता गणेश', 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं सीजन 2', 'नथ जेवर या जंजीर' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

Image Source : Instagram

इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस को अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट दे रहती है।

Image Source : Instagram

Next : खुशी कपूर ने फराह खान के साथ शेयर किया कॉमेडी वीडियो, बोनी कपूर भी आए नजर