'गुम है किसी प्यार में' नया ड्रामा शुरू होने वाला है, जिसके बाद जबरदस्त तहलका होगा। सवी-ईशान की लाइफ अब पूरी तरह से बदलने वाली है।
Image Source : X जब से सवी-ईशान की शादी हुई है। सभी लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। आए दिन दोनों की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे उनके परिवार वालों को भी कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
Image Source : X टीआरपी लिस्ट में 'गुम है किसी प्यार में' अपनी कहानी के कारण छाया हुआ है। सवी-ईशान की लाइफ में बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है।
Image Source : X सवी-ईशान के परिवार पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है, जिसके बाद पूर घर में धमाका होने वाला है।
Image Source : X ईशान की मुंह बोली मां सवी को पसंद नहीं करती है और इस वजह से वो उसे जलील करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है।
Image Source : X सवी और अक्का की ईशान को लेकर खतरनाक बहस हो जाती है। वहीं सवी इस नाटक के बाद कॉलेज निकल जाती है, लेकिन उसके पीठ पीछे बहुत बड़ी घटना घट जाती है।
Image Source : X सवी सबसे इतना परेशान हो जाती है कि वह ईशान के साथ-साथ सबसे घर में झूठ बोलने लग जाती है।
Image Source : X ईशान की मां यानी अक्का साहेब सवी की बातो को सोच रही होती है और तभी उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है। अक्का साहेब धरती पर गिर जाती है।
Image Source : X ये बात ईशान-सवी को पता चलती है। दोनों के घर आते ही दूर्वा कहती है कि तुम मेरी अक्का की दुश्मन हो। ये सब तुम्हारी वजह से हुआ है।
Image Source : X Next : कचरे के ढेर में मिली बच्ची को इस सुपरस्टार ने बनाया बेटी, अब हॉलीवुड में दिखा रही जलवा