'जानकर रास्ता बदला और...' कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत सहम गई एक्ट्रेस, सिट्टी-पिट्टी हुई गोल

'जानकर रास्ता बदला और...' कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत सहम गई एक्ट्रेस, सिट्टी-पिट्टी हुई गोल

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

गुजराती फिल्मों की एक्ट्रेस और स्टेट अवॉर्ड विनर नीलम पांचाल को हाल ही में एक भयावह परिस्थिति का सामना करना पड़ा।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

नीलम पांचाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर के चलते वह बुरी तरह डर गईं और उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

एक्ट्रेस अहमदाबाद में बोडकदेव से कालूपुल स्टेशन जा रही थीं, लेकिन उन्होंने जो कैब ली उसके ड्राइवर के चलते उनकी ट्रेन भी मिस हो गई और वह भी काफी सहम गई थीं।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

नीलम ने तुरंत जुगत भिड़ाई और पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया और मदद मांगी। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंचती कैब ड्राइवर अपनी कैब लेकर निकल गया था।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

एक्ट्रेस के अनुसार, वह 2 बजे कैब में बैठी थीं। ऐप ने स्टेशन पुहंचाने का अनुमानित समय 30 मिनट बताया था, लेकिन कैब ड्राइवर के चलते वह समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाईं और उनकी ट्रेन छूट गई।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

नीलम ने बताया कि 'कैब ड्राइवर का रवैया शुरू से ही ठीक नहीं था। उसने सामान रखने में मदद करने से भी इनकार कर दिया और कहा कि अपना सामान अपने पास ही रखो।'

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'ड्राइवर 30 मिनट घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जब मैंने उससे रफ्तार बढ़ाने को कहा तो वो चिड़चिड़ा हो गया और धमकी दी कि मुझे रास्ते में ही उतार देगा।'

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

'उसने अचानक रास्ता भी बदल लिया, जो मैप में नहीं दिख रहा था। जब नीलम ने ड्राइवर से रास्ता बदलने की वजह पूछी तो उसने कहा, आगे ट्रैफिक है। जबकि मैप में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा था।'

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

नीलम ने बताया कि ड्राइवर के चलते उनकी ट्रेन निकल गई। दूसरी तरफ जब पुलिस पहुंची तब तक कैब ड्राइवर जा चुका था।

Image Source : Instagram/@niilampaanchal

Next : YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएंगे ये 7 महा ट्विस्ट, तान्या की वजह से होगा हंगामा