हनुमान जयंती पर कर लें ये काम, कुंडली के सभी ग्रह देंगे साथ

हनुमान जयंती पर कर लें ये काम, कुंडली के सभी ग्रह देंगे साथ

Image Source : INDIA TV

हनुमान जयंती साल 2024 में 23 अक्टूबर को है। इस दिन कुछ उपाय करके आप सभी ग्रहों को शांत कर सकते हैं, आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : INDIA TV

हनुमान जयंती के दिन अगर आप सुबह जल्दी उठकर, जल में लाल मिर्च के बीज डालकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो सूर्य ग्रह का बुरा असर तो कम होता ही है, साथ ही आपकी कई समस्याएं भी हल हो जाती हैं।

Image Source : INDIA TV

हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करना, शनि और मंगल के दोषों को दूर करता है।

Image Source : INDIA TV

राहु-केतु को शांत करने के लिए हनुमान जयंती के दिन आपको व्रत रखना चाहिए या फिर कुत्ते को दूध पिलाना चाहिए।

Image Source : INDIA TV

बजरंगबली की जयंती के दिन- 'ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा' मंत्र के जप से सभी संकट दूर होते हैं और मंत्र जप से आपका गुरु भी मजबूत होता है।

Image Source : INDIA TV

इस दिन सफेद या गुलाबी वस्त्र दान करके आप शुक्र को मजबूत कर सकते हैं।

Image Source : INDIA TV

इस दिन 'हं हनुमंते नम:' मंत्र का जप करके भय से आपको मुक्ति मिलती है।

Image Source : INDIA TV

Next : 'शक्तिमान' की परोमा याद है? टीवी की साध्वी रियल लाइफ में लगाती हैं ग्लैमर का तड़का