गहरी हो गई है हिना खान और रुबीना का दोस्ती, गोवा फैमिली वेकेशन में दिखा याराना

गहरी हो गई है हिना खान और रुबीना का दोस्ती, गोवा फैमिली वेकेशन में दिखा याराना

Image Source : realhinakhan/Instagram

रुबीना दिलैक और हिना खान की दोस्ती गहरी हो गई है। दोनों हसीनाएं अपनी फैमिली संग छुट्टियां मना रही हैं।

Image Source : realhinakhan/Instagram

गौर करने वाली बात ये है कि दोनों अलग-अलग नहीं, बल्कि एक साथ फैमिली वेकेशन पर हैं।

Image Source : realhinakhan/Instagram

गोवा में हिना और रुबीना दोनों के परिवार वाले एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इसकी झलकियां दोनों अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

Image Source : realhinakhan/Instagram

रुबीना दिलैक की मां बच्चे और पति हिना खान के साथ घुले-मिले नजर आए। वहीं हिना के पति रॉकी और भाई भी रुबीना संग मस्ती करते दिखे।

Image Source : realhinakhan/Instagram

इन तस्वीरों को देखर जाहिर हो रहा है कि हिना और रुबीना की तरह ही रॉकी और अभिनव के बीच भी अच्छी दोस्ती हो गई है।

Image Source : realhinakhan/Instagram

सामने आई तस्वीर में हिना खान पर रुबीना की मां प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

Image Source : realhinakhan/Instagram

बता दें, हिना खान और रुबीना दिलैक दोनों एक साथ कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में एक साथ नजर आई थीं। अभिनव और रॉकी भी इसका हिस्सा थे।

Image Source : realhinakhan/Instagram

Next : कृतिका कामरा इस तलाकशुदा स्टार को कर रहीं डेट? इन तस्वीरों ने मचाई हलचल