इन IAS-IPS अधिकारियों का है फिल्मी कनेक्शन, एक्टिंग से लेकर रैंप पर छाए

इन IAS-IPS अधिकारियों का है फिल्मी कनेक्शन, एक्टिंग से लेकर रैंप पर छाए

Image Source : Instagram

सिमाला प्रसाद ने हीरोइन बनने के साथ ही आईपीएम अधिकारी बनने का सपना देखा था। उन्होंने अपने दोनों ही सपने पूरे किए।

Image Source : Instagram

साल 2010 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद सिमाला ने एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाया। उन्होंने फिल्म 'अलिफ' और 'नक्काश' में काम किया।

Image Source : Instagram

आईएएस अभिषेक काफी फेमस हैं। अब अभिषेक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो पूरी तरह से फिल्मों में काम करने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

Image Source : Instagram

अभिषेक ने कई म्यूजिक वीडियो के साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। इसके अलावा वो रैंप पर भी जलवे बिखेरते नजर आए हैं।

Image Source : Instagram

आईपीएस मनोज कुमार का तो सीधा फिल्मी कनेक्शन है। उनकी लाइफ पर फिल्म बन चुकी है, जिसे लोगों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि वो साल की सबसे अच्छी फिल्मों में शामिल हुई।

Image Source : Instagram

आईपीएस मनोज कुमार पर बनी फिल्म का नाम '12वीं फेल' है। इसमें विक्रांत मैसी ने उनका किरदार निभाया है। वो खुद भी इस फिल्म में बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर नजर आए हैं।

Image Source : Instagram

आईएएस एच एस कीर्थाना ने एक दो नहीं बल्कि कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। वो कन्नड़ा सिनेमा की पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस रहीं।

Image Source : Instagram

फिर उन्होंने बड़े होने के बाद अपने लिए अलग करियर चुना और वो अपने फिल्मी सफर को छोड़कर यूपीएससी परीक्षा पास की।

Image Source : Instagram

Next : इस ‘मिस इंडिया’ ने स्विमसूट पहन मचा दी थी सनसनी