बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर इन दिनों सभी जश्न में डूबे हैं।
Image Source : Design अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना जलवा दिखाकर पार्टी की रौनक बढ़ा रहे हैं।
Image Source : Design लेकिन इन सबके अलावा अगर किसी ने पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है तो वह हैं ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चे।
Image Source : Design हाल ही में ईशा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन की है।
Image Source : Design इन तस्वीरों में ईशा अपने जुड़वा बच्चों आदियाशक्ति और कृष्णा संग पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं।
Image Source : Design ईशा इस दौरान काफी खूबसूरत ड्रेस में हीरो के गहनो से लदी दिखाई दे रही हैं।
Image Source : Design वहीं ग्लैम मॉम के दोनों बच्चे भी इस दौरान कम स्टाइलिश नहीं लग रहे थे।
Image Source : Design सोशल मीडिया पर ईशा के बच्चों की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।वहीं इन दोनों बच्चों के स्टाइल और क्यूटेनेस की भी खूब चर्चा हो रही है।
Image Source : Design Next : सुहाना खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में दिखा सितारों का टशन