'काली है, चुड़ैल लगती है...' सांवले रंग पर एक्ट्रेस को मिले ताने, मिली उबटन लगाने की सलाह, छलका दर्द

'काली है, चुड़ैल लगती है...' सांवले रंग पर एक्ट्रेस को मिले ताने, मिली उबटन लगाने की सलाह, छलका दर्द

Image Source : Instagram

जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जेमी लीवर ने हाल ही में ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे उनके रंग-रूप को लेकर शुरुआत से ही उन्हें ताने मिलते रहे हैं।

Image Source : Instagram

हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में जेमी ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिनों के दौरान लोग उनके स्किन टोन और शरीर को लेकर कमेंट करते थे और अनचाही सलाह देते थे।

Image Source : Instagram

ट्रोलिंग पर बात करते हुए जेमी ने कहा- 'मुझे बहुत सारे कमेंट मिलते हैं- काली है, चुड़ैल लगती है, चुड़ैल जैसे हंसती है, तुम अजीब हो, तुम्हें इस इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा, तू मर क्यों नहीं जाती।'

Image Source : Instagram

जेमी लीवर आगे बताती हैं कि कैसे उन्हें शुरुआत से ही ऐसे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे अपनी जिंदगी भर रंग-रूप को लेकर इस तरह के मैसेज मिलते रहे हैं।'

Image Source : Instagram

जेमी कहती हैं- 'जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही थी, मुझे मेरे रंग को लेकर लगातार उबटन और हल्दी लगाने की सलाह दी जाती थी, ताकि मैं गोरी हो जाऊं।'

Image Source : Instagram

'लोगों को सच में लगता था कि मेरी सफलता मेरे रंग पर निर्भर करती है। रंग हमारे देश में आज भी बहुत बड़ा मुद्दा है और ये बहुत ही छोटी उम्र के साथ शुरू हो जाता है।'

Image Source : Instagram

जेमी बताती हैं कि ये ट्रोलिंग सिर्फ उनके रंग तक ही सीमित नहीं रही। उन्होंने बताया कि कैसे अपने शरीर को लेकर भी उन्हें लगातार भद्दे कमेंट सुनने को मिले।

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस ने कहा - 'यहां तक कि मेरी अपनी फैमिली मुझे अपना शरीर ढंकने की सलाह देती थी, क्योंकि मेरे हिप थोड़े बड़े हैं। मेरी पीयर शेप बॉडी है। मैं इसे लेकर क्या कर सकती हूं?'

Image Source : Instagram

'मैं अपने शरीर के निचले हिस्से को छुपाने के लिए सिर्फ लंबे कुर्ते और ड्रेस पहनती थी। मुझे अपने शरीर और कर्व्स को सही मायने में अपनाने में कई साल लग गए।'

Image Source : Instagram

Next : 'कोकीन है कोकीन', धनश्री वर्मा ने शेयर कीं फोटो तो फैन्स भी तारीफ से नहीं चूके