

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी हो गई हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
Image Source : Instagram/@kartikaaryanकार्तिक आर्यन की बहन कृतिका पेशे से डॉक्टर हैं, जिन्होंने तेजस्वी सिंह से 4 दिसंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी की है, जो कि कार्तिक आर्यन का होमटाउन है।
Image Source : Instagram/@kartikaaryanशादी का एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें कार्तिक की बहन उन्हीं के गाने 'जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने' पर डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं।
Video Source : Instagram/@kartikaaryanकृतिका तिवारी और तेजस्वी सिंह ने पिंक कलर को शादी के खास दिन के लिए चुना था, जहां कृतिका पिंक पेस्टल कलर के खूबसूरत लहंगे में दिखीं तो वहीं तेजस्वी ने पिंक शेरवानी पहना था।
Image Source : Instagram/@viralbhayaniकार्तिक आर्यन ने अपनी बहन कृतिका और जीजा तेजस्वी सिंह की शादी के बाद की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Image Source : Instagram/@viralbhayaniकार्तिक आर्यन की बहन कृतिका की तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है। कार्तिक आर्यन के जीजा तेजस्वी सिंह कौन हैं और क्या करते हैं?
Image Source : Instagram/@viralbhayaniबता दें कि कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका ने पायलेट तेजस्वी सिंह से शादी की है। जी हां, कार्तिक आर्यन के जीजा पायलेट हैं।
Image Source : Instagram/@kartikaaryanकार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में अनन्या पांडे साथ नजर आने वाले हैं, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Image Source : Instagram/@kartikaaryanNext : फैन्स ने फिल्म को बताया पैसा वसूल