खुशी कपूर ने 'नादानियां' के सेट से शेयर की तस्वीरें

खुशी कपूर ने 'नादानियां' के सेट से शेयर की तस्वीरें

Image Source : Instagram

खुशी कपूर की जेनरेशन Z रोमांटिक ड्रामा फिल्म नादानियां बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

Image Source : Instagram

इस फिल्म में खुशी के साथ इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आए हैं। शौना गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही निराशाजनक रिस्पॉन्स मिला है।

Image Source : Instagram

खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें नादानियां के सेट से ली गई हैं।

Image Source : Instagram

पोस्ट की शुरुआत गाने तिरकित धूम के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरों से होती है, जिसमें खुशी एक खूबसूरत लैवेंडर लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

Image Source : Instagram

अगली फोटो में खुशी ने राजकुमारी की तरह सफेद गाउन पहना हुआ था और अपनी ठोड़ी के पास गर्म पानी की थैली रखी हुई थी।

Image Source : Instagram

एक और पोस्ट में अभिनेत्री के साथ निर्देशक शौना गौतम और अन्य क्रू मेंबर्स की एक ग्रुप तस्वीर है।

Image Source : Instagram

अगली तस्वीर में खुशी को फिल्म के सेट पर अपने सह-कलाकारों देव अगस्त्य और नील दीवान के साथ खुशी से पोज देते हुए दिखाया गया है।

Image Source : Instagram

एक तस्वीर में अभिनेत्री पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढकी हुई है और उसके साथ उसकी टीम के सदस्य भी हैं।

Image Source : Instagram

खुशी की ये लगातार दूसरी फिल्म है जिसने उन्हें निराशा दिलाई है। इससे पहले खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' भी रिलीज हुई थी।

Image Source : Instagram

Next : रणबीर कपूर ने की मस्ती, आलिया की नाक पर लगाया केक, तस्वीरों में दिखा बहका-बहका प्यार